आज के इस पोस्ट में आपको शहनाज़ गिल के बॉलीवुड डेब्यू के बारें में बताएँगे। जैसा की आप सब जानते है की शहनाज़ गिल पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा बदलावों से गुज़री है। और उन्होंने इस मुश्किल वक़्त में मजबूत बनकर दिखाया है, ये वो ही कर कर सकती थी। शहनाज़ गिल सिद्धार्थ शुक्ल के जाने के बाद बहुत टूट गयी थी और अगर आज वो इस तरह से मजबूत होकर खड़ी है तो इनमे कुछ लोगो के नाम ज़रूर आएंगे। सबसे पहला नाम आता है सलमान खान का। सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ल के जाने के बाद सिद्धार्थ के परिवार के साथ-साथ शहनाज़ को भी पूरी तरह से सहायता दी।

उनकी ये मदद शहनाज़ गिल को हर मोड़ पर नज़र आयी। शहनाज़ गिल को सलमान खान ने वापसी करने का पूरा-पूरा मौका दिया और जब वो सिद्धार्थ की मौत का यकीन कर चुकी तो फिर सलमान खान ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा। सलमान खान और शहनाज़ गिल का रिश्ता बहुत ही खास है। ये ऐसे दोस्तों का रिश्ता है जो एक दूसरे के पीठ पीछे मजबूत खम्बो की तरह खड़े रहते है।
सलमान खान शहनाज़ गिल के पीछे एक ऐसे ही मजबूत खम्बे के रूप में खड़े रहे और शहनाज़ ने सलमान भाई की हर चीज़ को पूरा किया। शहनाज़ सलमान खान के बहुत करीब है और सलमान भाई शहनाज़ गिल को अपने दिल के काफी करीब रखते है और उनका बहुत ख्याल रखते है। अब एक बहुत ही अच्छी खबर है सलमान खान और शहनाज़ गिल के फैंस के लिए। शहनाज़ गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है और वो ये बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान के साथ उनकी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में करने वाली है।
सलमान खान शहनाज़ गिल को बॉलीवुड में लांच कर रहे है और ये सलमान खान इसलिए कर रहे है ताकि शेनाज को आगे बढ़ने का पूरा-पूरा मौका मिले। इससे पहले सलमान खान ने बहुत सी अभिनेत्रियों को भी लांच किया है लेकिन शहनाज़ गिल को लांच करना सलमान खान की अपनी खुद की इच्छा थी। उन्होंने शहनाज़ को एक दोस्त की तरह समझा है और एक दोस्त के तौर पर ही उन्हें इस इंडस्ट्री में लांच कर रहे है ताकि उनको आगे बढ़ने में एक मदद मिल सके और वो आगे जाये और बोहत ऊपर जाए।
शहनाज़ गिल के लिए सलमान खान एक बहुत अच्छी दुआ देते है और हमेशा ही उनको ये कहते है कि वो बोहत आगे जाएँगी। शहनाज़ गिल से जब पहली दफा सलमान खान मिले थे तो उनको वो आज भी याद है कि मैंने तब भी उसको देख कर ये कह दिया था कि ये बहुत आगे जाने वालो है और अब जब-जब ये आगे जाती है मेरे दिल में एक गर्व फील होता है।