बॉलीवुड में सलमान खान के नाम का सिक्का चलता है और वह एक बहुत अच्छे एक्टर भी है। लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान खान के पिता सलीम खान चाहते थे कि सलमान एक क्रिकेटर बने। सलीम खान क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने थे, और उन्हें क्रिकेट सिर्फ देखना ही नहीं बल्कि खेलना भी बहुत पसंद था।

अपने कॉलेज के दिनों में सलीम खान कॉलेज के चैंपियन हुआ करते थे। सलीम खान एक अच्छे क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड में पंहुचा दिया। सलीम खान अपनी इस अधूरी ख्वाहिश को अपने बेटे सलमान के ज़रिये पूरा करना चाहते थे। वह चाहते थे कि जो ख्वाहिश वह पूरी नहीं कर पाए वो उनका बेटा सलमान पूरी करे।
यही वजह थी कि सलमान खान को उनके पिता एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे। बाकी दोनों बेटो के मुकाबले सलमान क्रिकेट में काफी बेहतर थे। इसीलिए सलीम साहब को लगता था कि सलमान खान एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते है, अगर उन्हें सही मार्गदर्शन मिले। यही वजह थी कि सलीम साहब ने सलमान के कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी को चुना था।
सलीम दुरानी ने सलमान की क्रिकेट स्किल्स को देखते हुए कहा था कि सलमान का क्रिकेट में फ्यूचर बहुत ब्राइट है। लेकिन सलमान खान की एक बुरी आदत ने उनका करियर क्रिकेट में नहीं बनने दिया। जाने माने जर्नलिस्ट और सलमान के परिवार के करीब रहे अली पीटर जॉन ने अपनी बातचीत में बताया, जैसा भी सभी को पता है की सलमान को सुबह उठना पसंद नहीं है और सलीम दुर्रानी की कोचिंग सुबह 5 30 बजे शुरू हो जाती थी, और सलमान के लिए उतनी सुबह पहुंचना मुश्किल हो जाता था।
सिर्फ यही नहीं कोचिंग के बाद वह फिरसे सो जाते थे। जिस वजह से वो अपने स्कूल में भी तय समय से आधे घंटे देर से पहुंचने लगे थे। स्कूल से भी शिकायत आने लगी थी। इधर सलीम दुर्रानी को भी सलमान की यह देर से पहुंचने वाली आदत पसंद नहीं थी। उनका कहना था स्पोर्ट्स का मतलब अनुशाशन होता है और फिर कुछ महीने की प्रैक्टिस के बाद सलमान की क्रिकेट कोचिंग छूट गयी।
एक तरफ से कहा जाये तो सलमान खान की लेट लतीफी की आदत की वजह से सलमान एक क्रिक्केर बनने से रह गये। लेकिन यह भी ठीक ही था क्युकी बॉलीवुड में उन्होंने इतनी हिट फिल्मे दी है जिनका मुकाबला करने के लिए किसी को कई मुश्किलों का सामना पड़ेगा।