March 28, 2023

जब सलमान ने साजिद नाडियाडवाला के मुँह पर फेक मारी अपनी डायरी, इस वजह से आई दोस्ती में दरार

यूँ तो सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों अक्सर एक दूसरे की तारीफ करते हुए, एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नज़र आते है। लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हो गया था। दरअसल माजरा कुछ यूँ है कि साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान के बीच फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा की रिलीज़ को लेकर लड़ाई हो गई थी। हालही में कपिल शर्मा के शो पर साजिद के साथ उनकी पत्नी वरदा खान और टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और आहन शेट्टी भी पहुंचे थे।

इस शो के दौरान साजिद नडियादवाला ने बताया कि साल 2000 में उनकी फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा की शूटिंग की डेट्स के लिए सलमान खान की बहस हो गई थी। दरअसल उस समय सलमान खान फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए शाहरुख़ खान के साथ शूटिंग कर रहे थे। साजिद ने बताया कि सलमान खान 5 महीने के बाद फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार थे लेकिन वो चाहते थे कि किसी 20 दिन के अंदर ही शूटिंग शुरू हो जाए। इस मुद्दे को लेकर ही उनकी सलमान खान से बहस हो गई।

साजिद ने कहा “मैंने किसी और को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया था और 20 दिन बाद शूटिंग थी। मैं इस फिल्म को लेकर संतुष्ट नहीं था, मुझे बोहोत बहुत बुरा लग रहा था। सलमान खान उस समय शाहरुख़ खान के साथ कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रहे थे।” साजिद कुछ कुछ होता है की शूटिंग के दौरान ही सलमान से मिलने पहुंच गए। साजिद कहते है “मैंने वहां पहुंचकर सलमान से कहा कि मुझे तुरंत डेट्स चाहिए इससे पहले कि कल सुबह इंडस्ट्री को पता चले कि मैंने ये फिल्म बंद कर दी है।

मैं शूटिंग शुरू करना चाहता हूँ। इसके जवाब में सलमान ने उन्हें कहा कि – ठीक है, ले लो डेट्स। मैं 5 महीने बाद शुरू करूँगा। लेकिन साजिद की माने तो उन्हें 5 महीने बाद वाली नहीं बल्कि जल्दी वाली डेट्स चाहिए थी। जिसे बादल सलमान ने उनसे पूछा भी कि कब फिल्म को शुरू करना चाहते है। ऐसे में साजिद ने बताया 20 दिन के अंदर।” साजिद की माने तो उनकी ये बात सुनकर सलमान खान ने कहा कि क्या तुम पागल हो मैं इस समय चार फिल्मो की शूटिंग कर रहा हूँ।

साजिद कहते है कि इसके बाद उनके और सलमान के बीच डेट्स को लेकर झगड़ा हुआ और सलमान ने अपनी डायरी फेक कर साजिद के मुँह पर मार दी और कहा कि देखलो यहाँ कुछ भी नहीं है। जिसके बाद साजिद बताते है कि उन्होंने सलमान की डायरी रख ली और उसमे डेट्स को एडजस्ट कर दिया। फिल्म मेकर की स्टेटमेंट के मुताबिक कुछ दिन बाद सलमान खान का एक आदमी उनके पास डायरी लेने आया क्युकी सलमान को शूटिंग पर जाना था।

लेकिन डायरी न होने की वजह से उन्हें ये नहीं पता था कि उन्हें कहा जाना है। साजिद के मुताबिक इस पूरे डेट्स बदलने के ड्रामे के बाद उनकी फिल्म कुछ ही डेट्स में तीन महीने के अंदर तैयार हो गई। बताते कि सलमान की लीड रोल वाली फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा को रूमी ज़ाफ़री ने लिखा था और इसका डायरेक्शन राज गवर ने करा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *