सलमान खान इस समय रेहाब में है अपने दबंग रीलोडेड 2 के लिए। इस टूर में सलमान खान के साथ शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा, सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा और प्रभु देवा जैसे कई और सेलेब्स भी परफॉर्म करने वाले है। हलाकि इस टूर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नॅंडेज़ भी परफॉर्म करने वाली थी लेकिन जैकलीन पैसे की फिरौती के केस को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल जैकलीन और ठग सुकेश चंद्रशेखर की कोज़ी तस्वीरें सामने आने के बाद जैकलीन की मुश्किलें बढ़ती नज़र आई। सुकेश के ऊपर 200 करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप है जिसे लेकर जैकलीन भी विवादों में घिर गई थी।

वही 5 दिसंबर को रेहाब जा रही जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका भी गया था। ईडी ने उन्हें लुकआउट नोटिस जारी किया है। जैकलीन गुरुवार को ईडी के सामने पेश हुई। उनसे सुकेश के साथ रिश्ते को लेकर तीसरी बार पूछताछ हुई, लेकिन सलमान खान का तो कुछ और ही कहना है। दरअसल सलमान खान ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है कि जैकलीन दबंग 2 में परफॉर्म करेंगी। ये बात सलमान ने अपने दबंग 2 के लिए रक्खी गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने कहा ‘इन्शाह अल्लाह वो यहाँ होंगी, अगर नहीं हुई तो मैं जैकलीन बनकर परफॉर्म करूँगा।’ यानी सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए सलमान ने साफ़ कर दिया है कि रेहाब कॉन्सर्ट पर जैकलीन की जगह किसी और एक्ट्रेस को रेप्लस नहीं किया गया है। वैसे जैकलीन सलमान खान की बोहत अच्छी दोस्त है।
दोनों कई फिल्मो में काम भी कर चुके है और पैसे की फिरौती के केस में फसने के बाद कहा जा रहा था कि जैकलीन की जगह एक्ट्रेस डेज़ी शाह इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बन सकती है। पर अब सलमान खान ने साफ़ ही कर दिया है कि जैकलीन भी दबंग 2 का हिस्सा है। इतने मुश्किल दौर में हमेशा सलमान को अपने दोस्तों के साथ खड़ा देखा जाता है और इस बार भी सलमान ने जैकलीन को बेबाक होकर अपना समर्थन दिखाया। वैसे आपको बता दे कि ईडी द्वारा 200 करोड़ की फिरौती के मामले में सुकेश और अन्य के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की गयी है।
सेंट्रल एजेंसी को जैकलीन और सुकेश के बीच हुए वित्य लेन-देन के सबूत भी मिले है। जैकलीन से पूछ-ताछ करने के बाद उन्होंने सुकेश के साथ किसी तरह के रिश्ते को लेकर इंकार किया था। हलाकि बाद में सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में किश करते हुए तस्वीरें वायरल हुई जिसके बाद हंगामा मच गया था।