अबसे तीन दिन बाद सलमान खान की फिल्म अंतिम रिलीज़ हो रही है जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा खुश है। लेकिन रिलीज़ से पहले फिल्म को लेकर एक मज़ेदार जानकारी सामने आई है। दरअसल अंतिम पहली ऐसी फिल्म है जिसमे सलमान खान के साथ कोई एक्ट्रेस कास्ट नहीं की गयी है। न ही सलमान खान किसी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे और न ही कोई गाना गाते दिखेंगे। लेकिन आपको बता दे कि फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने फिल्म में सलमान खान के लिए एक हेरोइन कास्ट करी थी जिनका नाम है प्रज्ञा जैस्वाल।

जी हां प्रज्ञा सलमान खान के साथ अंतिम में रोमांस करते हुए नज़र आने वाली थी। लेकिन फिल्म में सलमान खान के रोल को देखते हुए महेश ने प्रज्ञा के रोल को फिल्म से हटा दिया, और इस बारे में खुद महेश ने खुलासा किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में बताया था “मैंने सलमान को बताया था की मैं फिल्म लिखूंगा। वो मेरी पहली जीत थी। फिल्म लिखने के बाद फिल्म को बेचने में कुछ आशंका थी कि फिल्म में कोई हेरोइन नहीं थी सलमान के लिए।
तो फिर मैंने फिल्म में हेरोइन का हिस्सा जोड़ दिया और दो गाने भी। बाद में सलमान ने हेरोइन और गांव को रखने से मना कर दिया। और वो मेरी दूसरी जीत थी। वो अभिनेत्री प्रज्ञा जैस्वाल थी। वो एक काफी प्यारा गाना था सलमान खान और प्रज्ञा के बीच। सुपरस्टार सलमान और महेश मांजरेकर काफी खुश थे प्रज्ञा के हिस्से से। हलाकि फिल्म का ज्यादा मज़ा सलमान था तो मेकर्स ने हेरोइन का हिस्सा काट दिया।”
यानिकि सरदारजी मतलब कि सलमान खान ने खुद ही अपनी लव स्टोरी पर चुरिया चला दी क्युकी अंतिम में वो जो रोल निभा रहे है वो उनके बाकी पुलिस ऑफिसर्स रोल से एक दम जुड़ा है। इस फिल्म में सलमान खान एकदम बेहद सीरियस और इंटेंस किरदार में है जो न तो बोलता है और न ही फालतू नाचगाना करता है, जैसे चुलबुल पांडेय और राधे जैसे किरदार थे। इस फिल्म में सलमान पहली बार बिना किसी एक्ट्रेस के साथ दिखेंगे। रही बात अंतिम की हेरोइन की तो एक्ट्रेस महिमा मकवाना आयुष की हेरोइन बानी है, जिनके साथ आयुष का रोमांटिक एंगल दिखाया गया है।
खैर अब कुछ ही दिन बाकी है अंतिम के धमाके में। और भाईजान के फैंस आप लोगो ने क्या तयारी कर ली है फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए, हमे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं। खैर सलमान की यह पुलिस अफसर वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है यह तो अब ऑडियंस ही बता सकती है।