सलमान खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पेड मिलने वाले स्टार्स में से एक है। वो लगभग 33 साल से फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए है और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम किया है। सलमान खान की फैन फोल्लोविंग बाकी एक्टर्स के मामले में बहुत ज्यादा है। बात करे फीस और कुल संपत्ति की तो वो भी दूसरे स्टार्स के मुकाबले काफी सॉलिड है। अपने ये तो सुना होगा कि सलमान के पास इतना पैसा है, इतनी प्रॉपर्टी है और वो एक फिल्म के कितने करोड़ रूपए लेते है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि सलमान हर महीने कितना और कहा-कहा से कमाते है।
सलमान खान फिल्मो के अलावा स्टेज शो, होस्टिंग, ब्रांड का विज्ञापन, प्रोडक्शन जैसे कई और जगहों से हर महीने खूब सारा पैसा कमाते है, वो भी छोटा-मोटा नहीं बल्कि करोड़ो में। सलमान खान ने साल 2011 में सलमान खान फिल्म्स नाम से एक प्रोडक्शन हाउस और सलमान खान टेलीविजन नाम का एक टीवी प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। आपको बता दे कि उनका टीवी प्रोडक्शन ही ‘दा कपिल शर्मा शो का प्रोडक्शन करता है, जहाँ से सलमान को हर महीने तगड़ा मुनाफा होता है।
सलमान की कमाई का ज्यादातर हिस्सा ब्रांड के विज्ञापन और टीवी शो होस्टिंग के ज़रिये आता है। सलमान एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए 7 से 8 करोड़ रूपए चार्ज करते है। वही सलमान बिग्ग बॉस को होस्ट करने के एक एपिसोड के लिए 10 से 12 करोड़ रूपए चार्ज करते है। वही सीजन 14 की बात करे तो ये बिग्ग बॉस के सबसे लम्बे सीजन में से एक था। सलमान ने इस सीजन में एक एपिसोड के लिए 20 करोड़ रूपए तक चार्ज किये।
बिग्ग बॉस के इस सीजन से उन्होंने लगभग 450 करोड़ रूपए की कमाई करी है। फिल्मो से सलमान की कमाई की बात करे तो वो एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ तक चार्ज करते करते है। इसके अलावा वो इन फिल्मो के प्रॉफिट में शेयर लेते है। यानी एक फिल्म से वो करीब-करीब 100 करोड़ के आस-पास कमा लेते है।
सलमान अपने परिवार के साथ बांद्रा के आलिशान गैलेक्सी में रहते है जिसकी मार्किट वैल्यू 114 करोड़ रूपए बताई जाती है। इस अपार्टमेंट के अलावा इनके पास कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है। पनवेल में अपनी बहन अर्पिता के नाम से एक फार्म हाउस बनाया है। वर्ली में उनके पास एक सी फेसिंग घर, कादर रोड पर एक फ्लैट और बांद्रा में दो फ्लैट है।
सलमान ने दुबई में भी एक घर खरीद रखा है। इसके अलावा सलमान के पास रोल्स रॉयल, mercedes बेंज GL क्लास, रेंज रोवर, लेक्सेस, BMW X6, ऑडी RX7, टोयोटा लैंड क्रूज़र जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान 310 मिलियन डॉलर्स के मालिक है। यानी सलमान खान की कुल संपत्ति 2255 करोड़ रूपए है।
रिपोर्ट्स की माने तो वो हर महीने 16 करोड़ और सालाना 196 करोड़ तक कमा लेते है। हाल फिलहाल की बात करे तो कहा जा रहा है कि सलमान ने टाइगर 3 के फाइनल पार्ट के लिए इस बार भी 100 करोड़ से ज्यादा फीस ली है। आप को बता दे कि फिल्म का बजेट 300 करोड़ रूपए बताया जा रहा है।