March 28, 2023

सलमान खान के घर की सुरखा हुई चार गुना ज्यादा, धमकी में लिखा था ‘इसका सिद्धू मूसेवाला कर देंगे’

आज के इस पोस्ट में आपको सलमान खान को मिली धमकी के केस में बताएँगे। जैसा कि आप सब जानते है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान खान को मिली धमकियों में रोज़ बरोज़ इज़ाफ़ा होता जा रहा है। सलमान खान को इससे पहले भी कई दफा लॉरेंस बिश्नोई ने खुल्लम खुल्ला मारने की धमकिया दे चुके है। अब एक बार फिर से सिद्धू मूसेवालाका कतल करने के बाद उनमे इतनी हिम्मत आ गयी है कि वो सलमान खान को फिर से धमकियाँ देने लगे है।

उनका ये कहना है कि वो सलमान खान को किसी भी तरह कतल कर देंगे और खासकर की उन्होंने ये शब्द इस्तेमाल करे है कि वो सलमान खान को भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे। इसका यही मतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला का कतल किया है और अब वो सलमान खान के पीछे है। आपको बता दे कि सिद्धू मूसेवाला को भी उनके कतल से पहले ऐसी धमकियों भरी काल आती रहती थी।

सिद्धू उनपर ध्यान नहीं दिया करते थे और उनका भी यही कहना था कि ये सब ऐसे ही है। लेकिन उन धमकियों की वजह से ही उनका कतल कर दिया गया और अब सलमान खान को भी ऐसी धमकिया दी जा रही है। इतना ही नहीं हालही में सलमान के पिता सलीम खान को एक चिट्ठी भी दी गयी है। इसमें लिखा है कि वो सलमान खान को मूसेवाला कर देंगे। सलमान खान के पिता ने इसपर एक FIR भी कटवा दी है और अब इस सबकी जांच-पड़ताल के लिए पुलिस सलमान खान के घर गयी है।

पुलिस सलमान के घर पर उनके पिता सलीम खान का ब्यान लेने गयी है। इसके अलावा वहा पर सुरक्षा का प्रबंध देखने के लिए गए है। जी है सलमान खान के घर को इस समय पूरे समय के लिए सुरक्षा दे दी गयी है और उनके पिता सलीम खान को घर से निकलने के लिए मना कर दिया गया है। सलीम खान को घर पर रहने के साथ-साथ पुलिस इस समय सलमान खान के घर पर है और वह पर बहुत देर से जाँच-पड़ताल करि जा रही है।

इसके अलावा सुरक्षा का इंतज़ाम किया जा रहा है ताकि सलमान खान को इन सब से बचाया जा सके। हम आशा करते है कि पुलिस सलमान और सलीम खान को पूरी सुरक्षा देगी और उनको कुछ भी नहीं होने देगा। क्युकी देश पहले ही सिद्धू मूसेवाला के जाने पर बहुत दुखी है और हम किसी और सेलेब्रिटी के साथ ऐसा होता नहीं देख सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *