शेरा ने खुदको बताया असली सरदार और उड़ाई अपने मालिक सलमान की खिल्ली। जी है दोस्तों मशहूर सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह अपने बॉडीगार्ड के साथ नज़र आ रहे है। इस वीडियो में शेरा फिल्म अंतिम से सलमान का फेमस डायलॉग बोलते नज़र आ रहे है। लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि जब शेरा यह डायलॉग बोलते है “जिस दिन इस सरदार की हटेगी न, उस दिन सबकी फटेगी। आज इस सरदार की हट गई है ” तो उनका इशारा अपनी तरफ होता है।
लेकिन तभी सामने किसी की आवाज़ आती है जो शेरा से कहते है “तू तो गया, तेरा तो काम हो गया बेटे”। इसके बाद शेरा फिरसे वोह डायलॉग दोहराते है और इस बार उनका इशारा भाईजान यानी सलमान खान की तरफ होता है। अब ये सुनते ही सलमान खान सामने खड़े शख्स से पूछते है कि शेरा ने पहले अपनी तरफ इशारा करके डायलॉग कहा न बाद में उनकी तरफ, जिसे सुनने के बाद शेरा झिझक जाते है और फिर सलमान हसने लगते है। सलमान हस्ते हुए शेरा से कहते है आज तो ये गया।
आपको बता दे कि सलमान खान के बॉडीगार्ड एक सिख है और उनका असली नाम असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। इसीलिए उन्होंने सलमान खान का डायलॉग पहले अपनी तरफ इशारा करते हुए कहा।शेरा काफी समय से सलमान खान के बॉडीगार्ड रहे है और वह पूरी शिद्दत से अपनी इस नौकरी को निभा रहे है। सलमान खान भी शेरा पर काफी भरोसा करते है और उन्हें अपना एक अच्छा दोस्त भी मानते है। सलमान शेरा का जन्मदिन तक मनाते है और उसकी हर ज़रूरत का ख़याल रखते है।
फिलहाल इस वीडियो में आप इन दोनों को एन्जॉय करते हुए साथ देख सकते है। आपको बता दे कि सलमान खान के इस मज़ेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और अलग अलग तरह से रिएक्शन दे रहे है। वैसे बात करे फिल्म अंतिम की तो आज यह फिल्म थेटर्स में रिलीज़ हो चुकी है। महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस अफसर के रोल में है और वही आयुष शर्मा एक गुंडे के किरदार में।
इस फिल्म के ज़रिये एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने बोल्ल्य्वूद में डेब्यू किया है। इस फिल्म में महिमा और आयुष रोमांस करते नज़र आ रहे है और दोनों की कमेस्ट्री को फैंस काफी पसंद भी कर रहे है। यह फिल्म हालही में रिलीज़ हुई है तो इसे फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसके मद्देनज़र अब लग रहा है कि पहले दिन अंतिम बम्पर कमाई करेगी।