क्या सलमान खान ने किया अपनी भाभी मलाइका को माफ़ ? क्या सलमान खान मलाइका से अब नहीं है खफा ? जैसा की सब जानते है कि अरबाज़ खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोरा अब अर्जुन कपूर के साथ है और इस बात से सलमान खान और उनके परिवार वालो को काफी दिक्कत थी। लेकिन अब लगता है कि वक़्त के साथ साथ सलमान खाने ने अपनी एक्स भाभी मलाइका को माफ़ कर दिया है। दरअसल सलमान खान के प्रोडक्शन में बने द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते नए मेहमानो की एंट्री होती है, और इस बार शो में इंडियास बेस्ट डांसर की जोड़ी मलाइका अरोरा, गीता कपूर और टेर्रेंस लॉरेंस पहुचने वाले है।

इस शो के कई प्रमोशनल वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अर्जुन कपूर की शो में एंट्री बैन है क्युकी फिल्म पानीपथ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर कपिल शर्मा के शो में नज़र नहीं आए थे। तो वही हालही में भूत पुलिस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी अर्जुन कपूर शो से गायब थे। इस सब से अब यही साबित होता है कि सलमान खान ने अर्जुन कपूर के साथ यही इन्साफ किया है कि वो उनसे दूरिया कि बना कर रखना चाहते है।
अब रही बात मलाइका की तो वो तलाक के बाद भी अब भी खान परिवार का हिस्सा है। लिहाज़ा सलमान खान ने अपनी भाभी मलाइका का कपिल के शो में स्वागत किया है। दूसरी वजह यह भी है कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर सोनी चैनल का ही शो है, ऐसे में मलाइका भी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे। वैसे अगर बात करे कपिल के शो में इंडियाज़ बेस्ट डांसर एपिसोड की तो कपिल ने शो में मलाइका अरोड़ा से एक सवाल किया और उनके सवाल पर गीता कपूर फैंस को बताने लगी कि मलाइका सुबह सैर पर किस तरह जाती है।
गीता ने जिस तरह से मलाइका अरोरा के चलने के स्टाइल की नक़ल करी उसे देख कर हर कोई हस्ता रह गया, बल्कि खुद मलाइका भी अपनी हसी नहीं रोक पायी। शो में आगे तार्रेने लुइस भी मलाइका की नक़ल उतारते दिखे और द कपिल शर्मा शो का यह क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसी सम्बन्ध में मलाइका, टेर्रेंस और गीता कपिल के शो में इसका प्रमोशन करने पहुंचे थे।