June 3, 2023

दुबई में शो फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने मीडिया पर निकाला गुस्सा, एयरपोर्ट पर करी ये हरकत

दोस्तों सलमान खान वैसे तो लाखो दिलो पर राज़ करते है लेकिन एक तगड़ी फैन फोल्लोविंग होने के साथ-साथ उनके कई हेटर्स भी है। सलमान खान फिल्मो के साथ-साथ कई लाइव शोज भी परफॉर्म करते है। हालही में सलमान खान दी बंग टूर पर जैकलीन की जगह पूजा हेगड़े के साथ गए थे। उधर सलमान को लाइव परफॉरमेंस देखा था जिसके बाद से सलमान का व्यवहार कुछ बदल सा गया। जैसा की अब सब जानते है कि सलमान खान अपने दी बंग टूर के लिए दुबई गए हुए थे और वहां उन्होंने अपनी परफॉरमेंस दी।

अब वो वापस इंडिया लौटे है और इंडिया लौटने के बाद एयरपोर्ट पर सलमान खान काफी गुस्से में दिखाई दिए। सलमान खान को एयरपोर्ट पर देखते ही पपराजी उनको क्लिक करने लगे। पर सलमान खान को ये सब बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा और उनके साथ गार्ड्स उनके साथ रोकते रहे। इसी सब में सलमान खान को बहुत बुरा लगा और उन्होंने पपरजिस को काफी गुस्से से देखा और आगे चले गए।

सलमान खान आमतौर पर ऐसे व्यवहार नहीं करते है पर आज सलमान खान का भी दिन अच्छा नहीं था। सलमान खान ज्यादातर एयरपोर्ट पर गेट नंबर बी से आते है। वहां पेडल चलने का रास्ता भी कम होता है और पार्किंग एरिया भी पास होता है, साथ ही मीडिया भी वह नहीं होता। पर आज सलमान खान को गेट नंबर A से आने को कहा गया और उनको बोहत ज्यादा चलना पड़ा और उनको ये बोहत ज्यादा बुरा लगा।

उनको बोहत ज्यादा ही चलना पड़ा क्युकी उनकी कार बोहत दूर पार्क थी और वो एक बोहत लम्बी फ्लाइट से आ रहे थे। इसी वजह से सलमान खान बोहत गुस्से में थे और फोटो क्लिक नहीं करवा रहे थे। दूसरा कारण सलमान खान डिबुंग टूर पर जुम्मे की रात वाले गाने पर पूजा हेगड़े के साथ ‘जुम्मे की रात’ गाने के हुक स्टेप को ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाए थे और सलमान खान को बोहत ज्यादा ट्रोल किया गया था।

नेटिज़ेंस इससे पहले भी सलमान खान को फैट शेम कर चुके है और अब एक बार फिर सलमान खान खबरों का हिस्सा बन गए है। आपको सलमान खान के बारें में ये सब बातें जानकर कैसा लगा, हमे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *