June 1, 2023

साजिद से छीना सलमान खान ने अपना प्रोजेक्ट अब खुद बनाएंगे फिल्म सलमान खान देखें क्या हुआ

सलमान खान के दोस्त साजिद नाडियावाला ने सलमान की फिल्म कभी ईद और कभी दिवाली को प्रोडूस करने से मना कर दिया ये फैसला कल ही हुआ और अब साजिद के इस प्रोजेक्ट के हटने के बाद सलमान खान ने इस पुरे प्रोजेक्ट को अपने कंट्रोल में लिया है सबसे बड़ी बात की साजिद का इस प्रोजेक्ट पर पैसा लग चूका था फिल्मसिटी पर सजिदनाड़ियावाला ने फिल्म के लिए सेट भी तैयार भी कर दिया था लेकिन इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ लेते ही सलमान खान सब कुछ अलग करना चाहते है साथ ही जो सेट खड़ा हुआ है फिल्म सिटी में उसका इस्तेमाल भी सलमान खान नहीं करना चाहते है जबकि साजिद उनके दोस्त है कई बार ऐसा होता है की कोई भी प्रोजेक्ट को परइ तरफ से टेकओवर करना होता है अगर उस प्रोजेक्ट को लेकर कोई इन्वेस्टमेंट है तो उसको मैनेज किया जाता है चलो मुझे नया सेट नहीं लगवाना पड़ेगा और मैं इसी सेट को इतेमाल करूँगा।

आपको बता दे की अब सलमान खान अपने दोस्त के साथ ये सुलह बंदी नहीं करना चाहते है वो इस सेट को इस्तेमाल ही नहीं करना चाहते है यही कारण है की अब साजिद नाडियावाला को उस सेट को तोड़ना पड़ा वही सलमान खान फिर से बिलकुल वैसा ही सेट बनवाएंगे लेकिन फिल्मसिटीब में नहीं बल्कि पनवे में जहाँ पर कहते है की सलमान खान का फार्म हाउस किसी गाओं से काम नहीं एक छोटा गाओं बस जाये उतने एरिया में उनका फार्म हाउस है अपने फार्मा हाउस के पास ही सलमान खान ये सेट बनवायेंगे ताकि उन्हें शूटिंग में आसानी रहे पासी में फार्म हाउस और पास में ही काम सलमान खान को ट्रेवल ना करना पड़े और मुंबई से दूर आराम से अपने काम पर धियान दे पाए और यही कारण है की सलमान कभी ईद और कभी दिवाली का सेट वहां पर लगा रहे है ।

कहा जा रहा है साजिद नदिया वाला ने इस फिल्म से अपने हाथ इसलिए पीछे खींचे क्योकि फराद समजिद जिन्होंने फिल्म बच्चन पांडेय लिखी वही कभी ईद और कभी दिवाली बना रहे है। फराद समजिद की फिल्म बच्चन पांडेय सुपरफ्लॉप रही जिसके बाद साजिद नाडियावाल चाहते थे की कभी ईद और कभी दिवाली फिल्म को बदला जाए फराद समजिद को भी बदला जाए और टीम में कुछ चंगेस किये जाए लेकिन सलमान इसके लिए राजी नहीं थे तो सलमान ने कहाँ की मैं ये प्रोजेक्ट पाने हिसाब से बनाना चाहता हूँ फिर साजिद ने कहा की अब मैं इस फिल्म में नहीं रहुगा अगर मेरे हिसाब से चीज़े नहीं होंगी तो और आखिर में सलमान ने इस पुरे ही प्रोजेक्ट को अपनी ओर कर लिया ओर अब साजिद बहार हो चुके है ओर पूरा प्रोजेक्ट सलमान खान का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *