फील दा कश्मीरी फाइल्स पर सलमान खान ने पुब्लिकली तो कुछ ऐसा कहा नहीं हलाकि अनुपान खेर का एक कमेंट आया जिसमे उन्होंने कहा की सलमान खान उन्हें कॉल किया और डा कश्मीरी फाइल्स की तारीफ की इसी बीच अब सलमान खान मजबूर हो गए है एक दसरी फिल्म की तारीफ के लिए ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि RRR फिल्म है सलमान खान ने RRR को लेकर कहा की ये फिल्म बेहतरीन है और मैंने रामचरन जनियर एनटीआर इन सभी को बधाइयाँ दी है उनकी इस फिल्म के रिलीज़ के लिए इसी बीच सलमान ने एक और इशू पर बात की और उन्होंने कहा की कैसे साउथ की फिल्मे जो है वो बॉलीवुड में चल रही है और जो बॉलीवुड की फिल्मे है वो साउथ में नहीं चल पा रही है।

सलमान खान ने इसका कारण ये बताया है की साउथ की फिल्मे जो है वो हीरो वाली फिल्मे होती है वो एक हीरो की कहानी बताती है और अंत में हीरो सबका अच्छा करके निकलता है बॉलीवुड में इन दिनों ये चीज़ गायब हो रही है और यही कारण है की बॉलीवुड की फिल्मे साउथ में नहीं चल पा रही है क्योकि साउथ में हेरोइस्म वाली फिल्मे ज्यादा पसंद की जाती है। वैसे आपको बता दे की सलमान खान ने हालही में गाड़फाथेर फिल्म में अपना किरदार जो है वो पूरा किया है चिरंजीवी के साथ वो नज़र आ रहे है चाहे सलमान खान साउथ इंडस्ट्री से कितना भी दूर क्यों ना रहे हो इसके बावजूद भी सलमान खान का साउथ इंडस्ट्री में इन्वॉल्वमेंट रहा है क्योकि सलमना खान की ज्यादातर सुपरहिट फिल्मे साउथ की रेमकेस ही थी चाहे वो दबंग फिल्म हो या फिर वांटेड फिल्म हो सलमान कई साउथ की फिल्मो में काम कर चुके है।
अब सलमान और बॉलीवुड की कई फिल्मे फ्लॉप हो रही है जिसकी वजा से बोल्ल्वयूड काफी परेशानी में क्योकि आज कल साउथ की फिल्मे अपनी छाप हर जगह छोड़ती जा रही है जिसकी वजह से बॉलीवुड की फिल्मो पर भारी इम्पैक्ट पड़ रहा है अब सलामन खान ने इसका तोड़ निकलते हुए कहा है की साउथ की फिल्मे इसी लिए हिट है क्योकि वो हीरोइज़्म पर फिल्मे बनाते है और पब्लिक भी वही चीज़ आज कल ढूंढ़ती है लेकिन बॉलीवुड में आज कल ये हीरोइज़्म गायब होता नज़र आ रहा है। अब इसको लेकर आपकी क्या राय है हमे कमेंब्त बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये।