दोस्तों सलमान खान ने करी अपने दोस्त शाहरुख़ खान की मदद। आयन खान को छुड़ाने के लिए सलमान खान ने शाहरुख़ का पूरा साथ दिया। क्या है पूरी खबर हम आपको इस पोस्ट में ज़रूर बताएँगे। शाहरुख़ के बेटे आर्यन जब से गिरफ्तार हुए है तब से वो लाइम लाइट में आ चुके है। आर्यन खान को क्रूज़ से ड्रग्स लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बीच अरब महासागर में हुए इस ड्रग काण्ड में शाहरुख़ के बेटे आर्यन भी शामिल है, इस ड्रग केस में NCB ने अब कुल 16 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आर्यन की खबर सामने आ रही है, और बाकी के जितने भी लोग है उन सबसे अभी भी अच्छे से पूछताछ चल रही है।

NCB पूरी कोशिश कर रही है ताकि वह इस ड्रग केस के पीछे के गैंग को पकड़ सके। आर्यन के दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पिता खुद के वकील है अरबाज़ मर्चेंट के पिता का नाम असलम मर्चेंट है और उनका कहना है कि उनके बेटे के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले है और NCB उनके बेटे को फ़साने की कोशिश कर रही है। उस जहाज पर कई बिज़नेसमेन और सुपरस्टार्स आए हुए थे। जब से आर्यन खान गिरफ्तार हुए है तब से ही गौरी और शाहरुख़ खान, अपने बेटे को छुड़ाने की कोशिश में लगे हुए है।
गौरी और शाहरुख़ को आज NCB के ऑफिस के बहार स्पॉट भी किया गया। मगर इतनी कोशिशों के बावजूद भी वो दोनों आर्यन को रिहा नहीं करवा पाए है। जब से आर्यन गिरफ्तार हुए है तब से हर जगह ये ही बात करी जा रही है, कि आर्यन ने अपने माँ-बाप का नाम खराब कर दिया है। शाहरुख़ और गौरी अपने बेटे की वजह से बहुत परेशान थे। ऐसे में शाहरुख़ के दोस्त उनके घर पहुंचे है। सलमान खान ने जैसे ही शाहरुख़ के बेटे की खबर सुनी, तो वो फौरन अपने दोस्त के घर आ पहुंचे।
कल सलमान को शाहरुख़ के घर के बहार स्पॉट किया गया था और खबर ये सामने आई थी कि आर्यन को छुड़ाने में सलमान अब शाहरुख़ की मदद करने वाले है और ये दोनों पैसा पानी की तरह बहा देंगे आर्यन को छुड़ाने के लिए। यहाँ तक की सलमान ने शाहरुख़ को अपना लॉयर भी बताया है जो आर्यन को बचाने में उनकी पूरी मदद करेगा, और जो इंडिया का सबसे अच्छा वकील है। दोस्तों आपको क्या लगता है शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को फसाया जा रहा है, निर्दोष है या नहीं, या फिर वो वाकई में ड्रग्स लिया करते है। हमे कमेंट करके ज़रूर बताए और जैसे ही कोई नयी अपडेट आती है हम आपको ज़रूर सूचित करेंगे।