May 28, 2023

कटरीना की शादी में नहीं आएगा सलमान का परिवार ? बहन अर्पिता खान ने किया खुलासा

कटरीना की शादी से दूर रहेगा सलमान का खानदान। क्या कटरीना की शादी में नहीं आएगा सलमान खान का परिवार ? कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर लोगो के दिमाग में बहुत बड़ा संकोच चल रहा है। खबरे है कि विक्की और कटरीना 9 दिसंबर को राजिस्थान में शादी कर रहे है। इस शादी की साड़ी तैयारियां भी हो चुकी है और मेहमानो को निमंत्रण भी जा चुके है, लेकिन इस शादी को लेकर कटरीना और विक्की की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। शादी में आने वाले मेहमानो की बात करे तो कभी सीरियस रिलेशनशिप में रह चुके सलमान खान और कटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद भी काफी अच्छे दोस्त है।

और अब दोनों के बीच इतना करीबी रिश्ता हो तो लाज़मी बनता है कि सलमान कटरीना की शादी में ज़रूर आए। लेकिन आपको बता दे कि कटरीना की मेहमानो की लिस्ट में सलमान खान का नाम शायद शामिल नहीं है। दरअसल सलमान की बहन अर्पिता ने कटरीना कैफ की शादी में आने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इंडिया टुडे कि रिपोर्ट के मुताबिक कल खबरे थी कि सलमान खान के परिवार को निमंत्रण दिया गया है जिसमे सलमान की बहन अर्पिता खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री, इस शादी में आएँगी।

जब अर्पिता से इस बारें में बात करी गई तो उन्होंने इन साब बातो को ख़ारिज कर दिया और कहा “हमें कोई शादी का निमंत्रण नहीं मिला है।” अब यह एक बड़े सवाल को खड़ा करता है कि क्या कटरीना ने सलमान खान को शादी में बुलाया है ? एक परिवार के निजी सदस्य ने बताया कि “कोई भी निमंत्रण नहीं आया है”। न ही अलवीरा और न ही अर्पिता को कोई शादी का निमंत्रण दिया गया कटरीना कैफ की तरफ से। जो कहानियां है कि सलमान का परिवार शादी में आएगा वो सब झूटी है।

यानी भाईजान और उनके परिवार को कटरीना की शादी का नेवता नहीं आया है। इससे यह भी सवाल उठता है कि क्या कट्रियन वाकई में शादी कर भी रही है, वही दूसरी तरफ खबरे है कि विक्की और कटरीना की शादी 9 दिसंबर को है जिसके एक दिन बाद ही सलमान का दबंग टूर होना है। दा-बंग्ग, दा टूर रीलोडेड इस साल रियाद में 10 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

सलमान खान के साथ प्रभु देवा, दिशा पाटनी, गुरु रंधावा, जैकलीन फर्नॅंडेज़, साई मंझरेकर, आयुष शर्मा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर इस इवेंट का हिस्सा होंगे। टूर शुरू होने से एक दी पहले सलमान खान इसके लिए तैयारी करेंगे, सलमान खान के लिए अपने बिज़ी स्केड्यूल से वक़्र्त निकलकर कटरीना कैफ की शादी में शामिल होना मुश्किल साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *