March 30, 2023

सलमान के परिवार पर फिरसे हुआ कोरोना अटैक, 10 साल के भतीजे को हुआ Covid

एक बार फिर कोरोना का केहर बॉलीवुड स्टार्स और उनके घरपर फुट रहा है। हालही में खबर आई थी कि करीना कपूर खान और अमृता अरोरा कोरोना की चपेट में आ गयी है। जिसके बाद फिर खबर आई कि सोहैल खान की पत्नी सीमा खान कोरोना पॉजिटिव है और अब ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक सीमा खान के बाद उनका 10 साल का बेटा भी बुधवार को कोरोना से पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद BMC ने सतर्कता बरतते हुए सोहैल खान की बिल्डिंग को सील कर दिया है। वैसे आपको बता दे कि सलमान खान के परिवारवालो पर ये दूसरी बार कोरोना ने अटैक किया है।

इससे पहले सलमान खान की बहन अर्पिता खान कोरोना पॉजिटिव हो चुकी थी। खैर आपको बता दे कि इससे पहले BMC ने सोहैल खान की पूरी बिल्डिंग को सील किया था जहा सीमा खान और उनके बेटे रहते थे। BMC के पूरी बिल्डिंग सील करने पर भी सवाल उठे थे। क्युकी 5 से ज्यादा लोगो के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही पूरी हाई राइज बिल्डिंग को सील किया जा सकता है। नियमो के मुताबिक अगर लत में दो या उससे ज्यादा लोग संक्रमित पाए जाते है, तब उस संक्रमित जगह को सील किया जायेगा।

पांच लोगो के संक्रमित होने पर फ्लोर को सील किया जायेगा और पूरी बिल्डिंग तब सील होगी जब पांच से ज्यादा लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए जायेंगे। वैसे BMC के वेस्टर्न सुब्बरग के ऑडिशन कमिश्नर सुरेश काकानी ने पीटीआई से बातचीत में बताया ‘जब सेलिब्रिटी रेजिडेंस में पहला केस पाया गया था, तब हमने कुछ समय के लिए बिल्डिंग को सील किया था, ताकि वह मौजूद सभी लोग कोरोना टेस्ट कराएं। हमारे पास टास्क था कि हम 100 रेजिडेंस का टेस्ट करे। सभी का सैंपल लिया गया और कोई पॉजिटिव नहीं निकला।

हमने पूरी बिल्डिंग को सील नहीं किया था वो कुछ घंटो की बात थी।’ आपको बता दे कि इससे पहले करन जोहर के घर डिनर पार्टी में जाने के बाद करीना कपूर खान और अमृता अरोरा पॉजिटिव हुए थे। इस पार्टी में सीमा खान भी मौजूद थी। खबरे है कि सीमा खान से ही दूसरे सेलेब्स को कोरोना फ़ैल गया है।

अमृता, करीना और सीमा खान के अलावा महीब कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर भी covid की चपेट में आ गए है। कारन जोहर और आलिया भट्ट और मलाइका अरोरा की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है। वाकई में फिरसे एक बार कोरोना का केहर मुंबई में देखने को मिल रहा है। हलाकि अब नया वैरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में आप लोग सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करते रहे और अपनी अपने परिवार का ख़ास ध्यान रक्खे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *