March 28, 2023

सलमान मौज में और यहाँ जैकलीन-ऐश्वर्या का बुरा हाल, ED की जांच में फसे

सलमान खान आजकल खूब मौज कर रहे है। कभी दबंग 2 तो कभी वीकेंड का वॉर तो कभी प्रफुल पटेल के बेटे की शादी में जमकर डांस। मतलब इन दिनों सलमान खान खूब सुर्ख़ियों में छाए हुए है। लेकिन इत्तेफाक तो देखिये सलमान की दो को एक्ट्रेसेस इस समय बड़ी ही मुश्किलों से गुज़र रही है और ये एक्ट्रेसेस है जैकलीन फर्नॅंडेज़ और ऐश्वर्या राय बच्चन। जैसा की आप जानते है कि जैकलीन फर्नॅंडेज़ आजकल मनी लॉन्डरिंग केस को लेकर लाइम लाइट में है, तो वही ऐश्वर्या राय भी इस समय खूब चर्चाओं में आ गयी है।

दरअसल दुनिया के बहुचर्चित पनामा पेपर्स के मामले में बच्चन परिवार की अब मुश्किलें बढ़ गयी है। आज बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के दिल्ली के लोक नायक भवन में ईडी के सामने पेशी होनी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियो ने सवालो की लिस्ट पहले से ही तैयार कर ली है। दरसल पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोग शामिल होने की बात सामने आई थी। इनमे नेता, अभिनेता, खिलाडी, बिज़नेसमेन, और हर वर्ग के लोगो पर टैक्स की हेरा-फेरी का आरोप है, जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच पर जुटी है।

इस केस में अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ हो चुकी है। अमिताभ बच्चन को भी नोटिस भेजा जा सकता है। इसी कड़ी में एक महीने पहले अभिषेक बच्चन भी ईडी कार्यालय में पहुंचे थे। वो कुछ डाक्यूमेंट्स भी ईडी अधिकारियो को सौप चुके है। ईडी अधिकारीयों की माने तो जल्द ही इस मामले में उनके पिता अमिताभ बच्चन को भी ईडी नोटिस देकर बुलाएगी। हलाकि बच्चन परिवार का नाम इसमें कैसे आया। दरअसल साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1 15 टैक्स डाक्यूमेंट्स लीक हुए थे।

इनमे दुनियभर के नेताओ, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे। भारत की बात करे तो करीब 500 लोगो के नाम सामने आए थे। इनमे बच्चन परिवार का नाम भी शामिल था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इनमे से तीन बहमास में थी, जबकि एक वर्जिन आइलैंड में थी। इन्हे 1993 में बनाया गया।

इन कंपनियों की कैपिटल 5 हज़ार से 50 हज़ार डॉलर्स के बिच थी, लेकिन ये कंपनियां उन शिप्स का कारोबार कर रही थी, जिनकी कीमत करोड़ो में थी। ऐश्वर्या राय को पहले कंपनी का डायरेक्टर बनाया गए था। बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर कर दिया गया। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था। इसका हेडक्वाटर वर्जिन आइलैंड में था।

ऐश्वर्या के अलावा उनके पिता के राय और माँ वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे। यह कंपनी 2005 में बनाई गयी। तीन साल बाद, यानी 2008 में कंपनी बंद हो गयी थी। लिहाज़ा इसी सिलसिले में ऐश्वर्या को ईडी के सामने पेश होना है। ज़ाहिर है कि जब सुर्ख़ियों में जैकलीन और ऐश्वर्या का नाम आएगा तो ऐसे में सलमान का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *