एक तरफ कटरीना कैफ की शादी विक्की कौशल के साथ हो रही है, वही उनके पुराने बॉयफ्रेंड सलमान खान नाच रहे है। कटरीना की शादी के बाद नाचते दिखे सलमान खान। जहा कटरीना ने शेयर करी अपनी शादी की तस्वीरें, तो वही मस्ती में दौड़ते दिखे भाईजान। जी है कटरीना ने अब विक्की कौशल के साथ शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर अब सलमान खान की कुछ विडिओस वायरल हो रही है जिसमे सलमान नाचते हुए दिख रहे है। दरअसल ये वीडियो सामने आई है रियाद से। जहा सलमान खान अपने द बंग्ग रीलोडेड टूर की प्रैक्टिस कर रहे है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्म वांटेड के गाने मेरा ही जलवा पर डांस प्रैक्टिस कर रहे है।

तो वही इस वीडियो में सलमान प्रैक्टिस के दौरान थोड़ी मस्ती के मूड में नज़र आये और वो ख़ुशी में दौड़ते दिखे। वही इस वीडियो के आखिर में मनीष पॉल भी नज़र आते है। इसी के साथ सलमान का ये वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो दबंग फिल्म के पांडेय जी सिटी सांग पर डांस कर रहे है। आपको बता दे कि एक जगह जहाँ कल रात सोशल मीडिया पर कटरीना की शादी की तस्वीरो ने धूम मचा दी थी।
तो वही रियाद से सामने आई सलमान खान की रेड सी फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और फिर उसके बाद सलमान शो की प्रैक्टिस करते हुए ये जो वीडियो सामने आई, उन्होंने तो भाईजान के फैंस को और खुश कर दिया। इसके बाद सलमान को छेड़ते हुए लोग ये भी कहने लगे कि कटरीना की शादी की ख़ुशी में सलमान खान इस तरह से झूम रहे है, नाच रहे है।
खैर आपको बता दे कि शादी के बंधन में बांधने के बाद विक्की और कटरीना शुक्रवार की सुबह को मुंबई लौट आए है। सुबह करीब 9 बजे एक निजी कंपनी के हेलीकाप्टर से कटरीना और विक्की अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ रणथम बौर में शेरपुर हवाई पट्टी से जयपुर के लिए रवाना हुए। जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी।
इसके बाद कटरीना की बहने, भाई और माँ भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान शादी में शामिल हुए मेहमानो को दी गयी मिठाई की तस्वीरें भी सामने आई है। आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर अंगद वेदी, नेहा धूपिया, डायरेक्टर कबीर खान भी कटरीना और विक्की की शादी में शामिल हुए थे। अब सलमान खान प्रैक्टिस में तो खूब नाच रहे है, अब देखना ये है कि कटरीना और विक्की के रिसेप्शन में क्या सलमान इसी मस्ती से नाचते और झूमते नज़र आएंगे। खैर इसके लिए तो अब इंतज़ार ही रहेगा।