April 1, 2023

सलमान के इस ट्वीट से पिता ने लगाई थी बेटे को फटकार, बाप की डांट से डिलीट करे ट्वीट

फिल्म इंडस्ट्री में जितनी ख्याति सलमान खान को मिली है, उतना ही वो विवादों में रहे है। आपको बताते में कि साल 2002 के हिट एंड रन केस में फसे थे सलमान खान। हलाकि उन्हें 2015 में बरी कर दिया गया था। वही काले हिरन वाले केस को लेकर भी सलमान खूब सुर्ख़ियों में रहे थे। वैसे सलमान की हर मुसीबत में उनके परिवार वालो ने उनका साथ दिया है। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ था जब सलमान खान के पिता सलीम खान अपने बेटे सलमान के एक ट्वीट को देखते ही आग बबूला हो गए थे।

 

जनसत्ता की खबर के मुताबिक फिल्म इतिहासकाल एस और सज्झा ने BBC से बातचीत में बताया था कि साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट में याकूब नैनन को लेकर सलमान खान ने कई ट्वीट्स किए थे। सलमान ने 26 11 के मुंबई हमलो पर उनके बयान को लेकर भी काफी विवाद हुआ था जिसमे उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ना कहने की बात कही थी।

आपको बता दे कि इन ट्वीट्स को देखने के बाद उनके पिता सलीम खान ने भी उन्हें फटकार लगायी थी और तब सलमान ने अपने सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे। सलमान खान ने तब जनता के सामने अपने इस ट्वीट को लेकर सबसे माफ़ी मांगकर सबको शांत किया था। लेकिन आपको बता दे कि इतनी सारे विवादों के बाद भी सलमान खान के करियर पर कभी असर नहीं पड़ा।

खैर अगर बात करे सलमान खान के वर्कफ्रेंड की तो वो जल्द ही अपनी आनेवाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले है। वो कटरीना कैफ के साथ फिल्म के आखिरी तय करी हुई शूटिंग मुंबई में नहीं बल्कि इस बार दिल्ली में करेंगे। डायरेक्टर मनीष शर्मा की इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिर तक शुरू हो सकती है और ये शूट करीब 15 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर करा जायेगा।

आपको बता दे कि इससे पहले फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग रूस, टर्की, ऑस्ट्रिया, और मुंबई में की गई थी। आपको ये बता दे कि टाइगर फ्रेंचाइस एक स्पाई तर्हिल्लेर है जिसका पहला पार्ट ‘एक था टाइगर’ साल 2012 में आया था जिसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म के सफल होने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘टाइगर ज़िंदा है’ रिलीज़ किया था और इसका डिरेक्टन अली आवाज़ ज़फर ने किया था। अब टाइगर 3 को डायरेक्ट कर रहे है मनीष शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *