सलमान खान के पिता सलीम खान का आज जन्मदिन है। 24 नवंबर, 1935 को इंदौर में जन्मे सलीम खान 87 वर्ष के हो गए हैं। बॉलीवुड में बीते कई दशकों से खान फैमिली दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं हैं। वहीं सलीम के परिवार में न्यू जनरेशन के सुपरस्टार सलमान खान मौजूद हैं। वे इस इंडस्ट्री के बेताज़ बादशाह हैं। वहीं सलीम खान ने भी बॉलीवुड में एक एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि वे कभी लीड हीरो नहीं बन पाए

सलीम खान
सलीम खान इंदौर से मुंबई एक्टर बनने के लिए आए थे । मायानगरी ने उन्हें निराश भी नहीं किया, सलीम खान को अपने संपर्कों के जरिए कुछ छोटे रोल मिल गए। सलीम खान ने तकरीबन एक दर्जन से अधिक फिल्मों में कैमियो किए, वे ‘तीसरी मंजिल’ (1966), ‘सरहदी लुटेरा’, ‘दीवाना’ (1967) और ‘वफादार’ (1977) जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं।
सरहदी लुटेरा’ की शूटिंग
सलीम खान जब ‘सरहदी लुटेरा’ की शूटिंग कर रहे थे, तब इस सेट पर जावेद अख्तर भी आते थे। वे इस फिल्म के डायलॉग लिख रहे थे। ये मौका भी उन्हें तब मिला था, जब इस मूवी के राइटर की तबियत नासाज़ हो गई थी। जावेद अख्तर स्क्रिप्ट राइटिंग में जुटे थे, वहीं सलीम खान की दिलचस्पी भी लेखन में थी, ऐसे में इस फिल्म के सेट पर मिलने के बाद दोनों के बीच मुलाकात का दौर शुरु हो गया था।
‘सरहदी लुटेरा’ के सेट पर सलीम
जावेद की दोस्ती परवान चढ़ी। इसके बाद दोनों ने एक दशक में कुल 24 फिल्मों की स्क्रिप्ट राइटिंग की, इसमें 90 फीसदी फिल्में सुपरहिट हुईं। इसमें शोले ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे । सलीम खान का घर मिनी भारत है, इसमें हर मज़हब के लोग रहते हैं। सलीम खान की पत्नी ब्राह्मण परिवार से हैं, शादी से पहले उनका नाम सुशीला चरक था।