March 26, 2023
Saif and ali zafar in one movie

सैफ अली खान आखिर क्यों बने भूत ? गुडडू भईया भी बने पुलिस भूत

सैफ अली खान आखिर किस मूवी में बने भूत ? आखिर क्या है मूवी में उनके छुपे किरदार का राज़ ? जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल यह ट्रेंड सा बणग्या है हॉरर फिल्मो में कॉमेडी डालने का ताकि सभी प्रकार के लोग इसे देख सके आसानी से। भूतनाथ, स्त्री के बाद गोलमाल अगेन और अब भूत पुलिस जैसी फिल्मो में डराने के साथ साथ कॉमेडी भी करी जा रही है।

Bhoot Police by saif ali khan
Bhoot Police by saif ali khan

सैफ अली खान भूत पुलिस फिल्म में मैं किरदार के रूप में नज़र आने वाले है और इन्ही के साथ अली फज़ल और फातिमा सना भी नज़र आने वाली है। अली फज़ल को तो आपने मिर्ज़ापुर में गुड्डू भैया के किरदार में तो देखा ही होगा जिसकी चाप लोगो के दिलो पर अच्छे से छोड़ी है उन्होंने। अगर इस फिल्म कि बात करे तो यह फिल्म 3D में रिलीज़ होगी और इसको निर्देशक है पवन कृपलानी।

Saif Ali khan
Saif Ali khan

भूत पुलिस फिल्म को प्रोडूस कर रहे है फॉक्स स्टार स्टूडियोज। इस फिल्म कि शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू होने ही वाली थी, पर इसकी स्क्रिप्ट अधूरी होने के कारन इसे पोस्टपोंड कर दिया गया है, और यह फिल्म अगले साल तक रिलीज़ भी हो सकती है। इस फिल्म में सैफ अली खान और फातिमा स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का पहले नाम तांत्रिक रखा गया था और लीड रोल पर अमिताभ बच्चन थे।

Guddu bhaiya images
Guddu bhaiya images

लेकिन कुछ कारण कि वजह से इसका नाम भूत पुलिस रखा गया और अमिताभ कि जगह सैफ को रखा गया। पवन कृपलानी पहले भी हॉरर जॉनर पर काम कर चुके है जैसे रागिनी MMS , डर AT THE हॉल और PHOBIA जैसी फिल्मे बहुत ही डरावनी और पॉपुलर हुई है। भूत पुलिस कि कहानी अभी तक किसी को पता नहीं चली है क्युकी इसकी कहानी अभी भी लिखी जा रही है। सैफ अली खान ने सोशल मीडिया में बताया है कि इसकी शूटिंग तोड़ी लेट शुरू होगी।

Bhoot police new movie
Bhoot police new movie

पवन कृपलानी ने अभी तक बीएस तीन फिल्मे करी है और इनकी फिल्मो में कहानी छिपी सी होती है जिसे इन्होने बखूबी दर्शाया है। यह उनकी ज़िन्दगी कि चौथी फिल्म है जिसे शायद वो खुद लिख रहे है और डायरेक्ट भी करेंगे। भूलभुलैया के बाद कृपलानी भी अपने हॉरर करियर को एक नया रूप देना चाहते है जिससे शायद उनको एक नया नाम मिल जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *