ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पुष्कर-गायत्री की यह फिल्म इसी नाम से बनी साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है। आपको बता दें कि 175 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरी पड़ी है। इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस से जुड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए ऋतिक को सैफ से चार गुना ज्यादा फीस मिली है। बाकी स्टारकास्ट की कम रकम में ही संतोष करना पड़ा। नीचे पढ़ें विक्रम वेधा में काम करने के लिए किसे कितनी फीस मिली…

विक्रम वेधा ऋतिक ऋशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प है। फैंस और दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार करते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा का खास चेहरा कहा जा रहा है। फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए उन्हें करीब 50 करोड़ रुपए फीस दी गई है।
ऋतिक रोशन के मुकाबले सैफ अली खान की फीस काफी कम है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो सैफ को फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए है।
ऋतिक की फीस के हिसाब यह 4 गुना कम है।
फिल्म में राधिका आप्टे लीड रोल प्ले कर रही है। मूवी में वह सैफ की पत्नी बनी है। उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए करीब 3 करोड़ रुपए फीस दी गई है।
नेशनल क्रश रोहित सराफ भी फिल्म का हिस्सा हैं और उन्हें फिल्म में काम करने के लिए 1 करोड़ रुपए दिए गए है। बता दें कि रोहित फिल्म में ऋतिक के छोटे भाई का किरदार निभा रहे है।
शारिब हाशमी जो फिल्म में एक खास रो निभाते नजर आएंगे वह बॉलीवुड के सबसे टैलेंट स्टार्स में से एक हैं। उन्हें फिल्म में काम करने के लिए 50 लाख फीस दी गई है।
योगिता बिहानी एक पॉपुलर फेस है और वह धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही हैं। फिल्म में काम करने के लिए योगिता को करीब 60 लाख रुपए मिले है।