March 23, 2023

बॉलीवुड से इस समय महिमा चौधरी को लेकर आ रही है बुरी खबर देखें।

इस वक़्त बॉलीवुड से महिमा चौधरी को लेकर ऐसी बुरी खबर आ रही है जो आपका दिल दहला सकती है महिमा चौधरी को ब्रैस्ट कैंसर हो गया है और इस वक़्त वो ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रही है महिमा अपनी कीमा थेरोपी में अपना बाल खो चुकी है ऐसे में वो हर समय विग पहले रखती है और इस समय एक वीडियो सामने आया है जिसमे महिमा अपना कैंसर होने की जानकारी दे रही है इस वीडियो में उनके बाल जा चुके है और इस वीडियो में वो कभी हस्ती है और कभी रोने लगती है महिमा कुछ समय पहले ही अपनी बेटी के साथ आर्ट गैलेरी में नज़र आयी थी तब उन्हें देख कर बिलकुल भी नहीं लगा की उन्होंने विग फेनी हुई है और वो कैंसर से गुज़र रही है। वो उस समय हस्स हस्स कर ऐसे अपना दुःख छुपा रही थी जैसा की उन्हें कुछ हुआ ही नहीं है लेकिन अब कुछ दिन पहले ही पता चला की महिमा इस दर्द से गुज़र रही है।


महिमा ने बताया की उनकी बॉडी में किसी भी तरह के कैंसर के लक्षण नहीं थे उन्होंने हार साल की तरह अपना सालाना चेकउप और सोनोग्राफी भी करवाई उनकी बॉडी में कुछ सेल्स ऐसे मिले जो कैंसर बना सकते थे दोबारा जाँच में वो सेल्स नेगेटिव पाए गए ये अच्छी बात थी की उनकी ब्रैस्ट में ऊपरी हिस्से में कुछ सेल्स ऐसे थे जोकि कैंसर का रूप ले चुके थे। महिमा ने बताया की कैंसर जैसा शब्द उनके लिए बेहद बड़ा था। लेकिन उनकी बहन ने उनकी हिमायत बड़ाई उन्होंने ये बात अपने परिवार से भी छुपाई हुई थी। वही महिमा का वीडियो शेयर कर अनुपम खैर ने लिखा है मैंने अपनी 525 वि फिल्म दा सिग्नेचर में अहम भूमिका निभाने के लिए महिमा चौधरी को एक महीना पहले अमेरिका में फ़ोन किया था हमारी बातचीत में मुझे पता चला की उन्हें ब्रैस्ट कैंसर है उनका रवैया दुनिया भर में कई महिलाओं को उम्मीद देगा।


महिमा चौधरी चाहती थी मैं उनके लिए इस बात का खुलासा करने का हिस्सा बनु उसे आप सब अपना प्यार, सुभकामएं, और दुआएं और आशीर्वाद भेजे वो अब सेट पर वापस आ गयी है जहाँ वो अब है वो उड़ने के लिए तैयार है। साल 1999 में भी महिमा ऐसे ही हालातों से गुज़री थी तब दिल क्या करें शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसमे उनका चेहरा बेहद ख़राब हो गया था उनकी सर्जरी की गयी और उनके चेहरे से 66 टुकड़ों को निकला गया आज फिर महिमा ज़िंदगी और मौत से जूझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *