March 31, 2023

जोधा अकबर सीरियल के ये कलाकार अब इस दुनिया में नहीं रहे और छोड़ चुके है अपने पीछे दो बच्चे

ज़ी टीवी का सुपरहिट शो जोधा अख़बार सीरियल में अभी कलाकारों को काफी पसंद किया गया था लोगो द्वारा ये सीरियल भी उस समय काफी उचाईयों पर था लेकिन अब आज हम आपको बतायेगे की इस सीरियल में से एक कलाकार ऐसी भी है जो आज इस दुनिया में नहीं है और इस दुनिया को अलविदा कर चुकी है। आपको बता दे की इंडियन टेलीविज़न की ये महान अभिनेत्री यानि की मनीषा यादव आज हमारे बीच नहीं रही है जिन्होंने जोधा अख़बार सीरियल में सलीमा का किरदार कुछ इस तरह निभाया की लोगो के बीच वो मनीषा के नाम से नहीं बाकि सलीमा बेगम के नाम से जाना जाने लगा था।

बता दे की अमनीशा उन्ही कलाकारों मेंसे एक है इंडियन टेलीविज़न की जिन्हे उनके फैंस तो आज भी बहुत याद करते है लेकिन कही ना कही इंडियन टेलीविज़न की दुनिया ने उन्हें भुला ही दिया है। इस खबर को परिधि शर्मा यानि की जोधा अख़बार में जोधा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री परिधि शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें शर्धांजलि दी उस समय ये बात क्लियर हो गयी थी की सलीमा बेगम यानि की सलीमा बेगम अब हमारे बीच नहीं रही थी हलाकि उनकी मौत का कारण अभी तक कुछ सामने नहीं आ पायी है इसी के साथी कोई भी अपडेट अभी तक नहीं मिल पायी है जिससे ये कहा जाए की आखिर उनकी मौत का कारण क्या था और इतनी छोटी उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा क्यों कह दिया।

मनीषा यादव का एक साल का बच्चा भी है बता दे की मनीषा यादव 2020 में माँ भी बनी थी उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था जुलाई 2021 एक्ट्रेस ने अपने बेटे का पहला जन्म दिन भी मनाया था उन्होंने अपने ट्विटर पर इस दिन की तस्वीरें शेयर भी की थी बेटे के पहले जनमदिन के मौके पर मनीषा भी काफी खुश थी अपने बेटे के जन्मदिन पर मनीषा यादव ने लिखा था की मेरे प्यारे बेटे मैं बहुत खुशनसीब महसूस करती हूँ तुम्हे पाकर मेरे बुरे समय में खुशियों का रैम्बो हो तुम मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ ऐसे में मनीषा अब अपने पीछे एक साल का बेटा छोड़ कर चली गयी। मनीषा टीवी का एक जाना मान चेहरा रही है जिन्होंने जोधा अखबर मेंसलीमा बेगम का किरदार निभाया था और उनके इस किदार को लोगो द्वारा काफी पसंद किया भी गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *