होली के मोके पर बॉलीवुड में भी खूब गुलाल उड़ा बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारों के रंगो में रेंज हस्ते मुस्कुराते हुए चेहरे सोशल मीडिया पर छाए हुए है जहाँ एक तरफ खुशियां ही खुशियां देखने को मिल रही है वही बॉलीवुड से आयी है एक दिल तोड़ देने वाली खबर। इस बार की होली संजय दत्त की फिल्म तोर बाज़ के डायरेक्टर गिरीश मलिक और उनके लिए दुखों का ऐसा सैलाब लेकर आयी जिसमे गिरिद और उनके परिवार की साड़ी खुशियां तिनके की तरह बह गयी।
होली के दिन तोर बाज़ के डायरेक्टर गिरीश मलिक का जवान बीटा मनन मलिक एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया गया और अपनी जान से हाथ धो बैठा अपने घर की बिल्डिंग की पांचवी मंज़िल से गिरने के कारण 17 साल के मनन मलिक की मौत हो गयी है खुशियों से भरे होली के दिन ही गिरीश मलिक के घर में मातम पसर गया ख़बरों के मुताबिक 17 साल का मनन होली के दिन सुबह अपने दोस्तों के साथ होली खेलने गया था लेकिन दोपहर में घर भी लौट आया था ये दखद हादसा होली के दिन शाम 5 बजे के करीब हुआ जब मनन अपने घर की 5 मंजिल से निचे गिर गया बता दे की गिरीश और उनका परिवार अँधेरी से ओबरॉय स्क्रीन बिल्डिंग के एविन में रहता है।
जानकारी मिली है की मनन के गिरना के बाद उसे इलाज के लिए कोकिला बेन अस्तपताल में ले जाया गया था लेकिन मनन को बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया मनन की दर्दनाक मौत से गिरीश मलिक का पूरा परिवार गहरे सदमे में है पल भर में ही घर में खुशियों की जगह मातम ने ले ली है हलाकि ये साफ़ नहीं हो पाया है की मनन हादसे का शिकार है या मनन ने खुद अपनी जान ली मनन की इस दुखद खबर को लेकर बॉलीवुड में शोक की लहर है गिरीश मलिक के करीबियों के मुताबिक मलिक परिवार इस समय सदमा में है और कुछ भी बताने की हालत में नहीं है। पुरे परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ टुटा है वही संजय दत्त को अपने फिल्म डायरेक्टर के घर की ये खबर मिली तो वो भी सदमे में है किसी के लिए भी इस खबर पर यकीं करना मुश्किल हो रहा है बता दे की डायरेक्टर गिरीश मलिक ने संजय दत्त की फिल्म तोर बाज़ को डायरेक्ट किया था ये फिल्म बीते साल 2020 को रिलीज़ हुई थी इससे पहले उन्होंने फिल्म जय भी बनाई थी।