June 1, 2023

सचिन तेंदुलकर की बेटी ने की कर दी है ये बड़ी घोषणा जिसकी वजह से सारा बॉलीवुड चौक गया।

बॉलीवुड में एक और स्टारकिड लॉन्च होने जा रही है लेकिन ये जो स्टारकिड है इनके पिता बॉलीवुड इंडस्ट्री से नहीं बल्कि क्रिकेट से है और इनके पिता की इज़्ज़त बॉलीवुड एक्टर्स से तो बहुत ऊपर है क्योकि वो आगे बड़े है अपने डैम पर और अपनी मेहनत पर और जो रेस्पेक्ट उनके लिए है वो दिल से आती है ये किसी झूठी पैसो की रेस्पेक्ट मिसे नहीं है। हम बात कर रहे है सचिन तेंदुलकर की सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम बना चुके है और आज तक उनके रिकॉर्ड कोई मैच नहीं कर पाता है जहाँ सचिन तेंदुलकर का बेटा उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेट वर्ल्ड का हिस्सा बन रहा है वही सचिन तेंदुलकर की जो बेटी है सारा तेंदुलकर वो पढाई कर चुकी है मेडिसिन पढाई कर चुकी है और अब वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में आना चाहती है।


सारा आलरेडी काफी मॉडलिंग के असाइनमेंट कर चुकी है और कई फैशन ब्रांड्स के लिए वो फोटो शूट भी कर चुकी है इसके साथ ही सारा ने एक्टिंग की क्लासेज भी ज्वाइन कर ली है और सारा वर्कआउट भी करती है ऐसे में इंडस्ट्री में खबरे तेज़ है की सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। पहले भी सार की डेब्यू की खबरे सामने आयी थी कहा गया था की शाहिद कपूर के साथ शायद सारा लॉन्च हो जाए लेकिन बाद में सचिन तेंदुलकर ने इन ख़बरों को अफवा बताया था आज एक बार फिर से सार को लेकर खबरे तेज़ आ रही है। आपको बता दे की पिछले कुछ समय में कई सारे स्टारकिड्स है जिन्होंने अपने पहले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया उसमे ख़ुशी कपूर अगस्त्य और सुहाना खान का नाम शामिल है इसके इलावा शारुख के बेटे आर्यन अपनी वेबसेरीज़ लेकर आ रहे है और उसकी टेस्ट शूट भी वो कर चुके है तो इस नयी लिस्ट में नाम सारा का शामिल हुआ है।


सारा अपने पिता की तरह क्रिकेट में नहीं जाना चाहती है और ना ही अपनी माँ की तरह वो मेडिकल लाइन में जाना चाहती है बल्कि वो ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है और आगे चल कर फिल्मो में काम करना चाहती है वैसे आपको क्या लगता है की अगर सारा तेंदुलकर इंडस्ट्री में आती है तो कौन सा वो डायरेक्टर है जो सारा को लॉन्च करेगा और क्या सारा को भी इंडस्ट्री में आने के बाद नापोटिस्म वाली बात झेलनी पड़ेगी हमे कमेंट में जरूर बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *