June 1, 2023

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, ‘KGF 2’, ‘RRR’ टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

मणि रत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1′(Ponniyin Selvan: I) दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। हालांकि चियान विक्रम (Chiyaan Vikram), कार्थी (Karthi), तृषा कृष्णन (Trisha) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) स्टारर इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन इस साल की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों ‘RRR’ और ‘KGF Chapter 2’ के आसपास भी पहुंचना मुश्किल है। लेकिन अगर इंडियन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस हिस्ट्री की बात करें और आज के टिकट रेट को कुल बिके एस्टीमेटेड टिकट से गुणा करें तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की सूची में इस साल की ये दोनों हाईएस्ट ग्रॉसर्स फ़िल्में भी टॉप 10 में नजर नहीं आती हैं। यहां तक कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से महशूर आमिर खान की भी इसमें एक भी फिल्म नहीं है। आइए आपको बताते हैं कि टिकट प्राइस एडजस्ट करने के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में कौन सी हैं….

टिकट प्राइस एडजस्ट करने के बाद भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन और अमजद खान स्टारर ‘शोले’ होती है, जो 1975 में रिलीज हुई थी। रमेश सिप्पी स्टारर इस फिल्म ने आज के हिसाब से उस वक्त लगभग 3193.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

दूसरे नंबर पर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ है, जिसने लगभग 1893.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 2017 में आई इस फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबती अहम भूमिका में थे।

के. आसिफ के निर्देशन में बनी ‘मुग़ल-ए-आजम’ इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जिसने एडजस्टेड टिकट प्राइस के साथ उस वक्त आज के दौर के हिसाब से लगभग 1811 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 1960 में रिलीज हुई इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला की अहम भूमिका थी।

लिस्ट में चौथे नंबर पर 1957 में रिलीज हुई महबूब खान निर्देशित फिल्म ‘मदर इंडिया’ है। सुनील दत्त, नर्गिस और राजकुमार स्टारर इस फिल्म ने एडजस्टेड रेट के हिसाब से लगभग 1592 करोड़ रुपए कमाए थे।

सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने एडजस्टेड टिकट प्राइस के तहत लगभग 1361.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। सूरज बडजात्या के निर्देशन वाली यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और यह लिस्ट में 5वें नंबर पर है।

1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, राखी और रेखा अभिनीत फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ सूची में 6ठे नंबर है, जिसने एडजस्टेड टिकट प्राइस के साथ लगभग 1219.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर राकेश मेहरा थे।

इस लिस्ट में 7वें नंबर पर अशोक कुमार और मुमताज शांति स्टारर 1943 की फिल्म ‘किस्मत’ है, जिसने एडजस्टेड टिकट प्राइस के साथ लगभग 1169 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी थे।

एडजस्टेड टिकट रेट के साथ 1944 की फिल्म ‘रतन’ करीब 1162 करोड़ रुपए कमाकर सूची में 8वें नंबर है, जिसका निर्देशन एम. सादिक ने किया था। फिल्म में स्वर्ण लता और करण दीवान की अहम भूमिका थी।

9वें नंबर पर मनोज कुमार के निर्देशन वाली 1981 की फिल्म ‘क्रांति’ है, जिसने एडजस्टेड टिकट रेट के साथ करीब 1076.3 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर और हेमा मालिनी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

शाहरुख़ खान, काजोल और अमरीश पुरी स्टारर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है। फिल्म ने आज के टिकट प्राइस के अनुसार उस दौर में लगभग 1034.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *