ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक माने जाते है। बीते कुछ समय से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। शुरुवात में तो उस लड़की की पहचान नहीं हो पाई लेकिन अब उनके बारें में पता चला है। ये लड़की कोई और नहीं एक्ट्रेस सबा आज़ाद है और इन्हे ऋतिक की गर्लफ्रेंड होने का टैग दे दिया गया है। वैसे तो सबा इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रही है। लेकिन फिलहाल वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ख़ासा छायी हुई है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि जिस हसीना पर बॉलीवुड के ग्रीक गॉड का दिल आया है वो असली में कितनी अमीर है।

उनके पास कितने करोड़ की जायदाद है और उनका लाइफस्टाइल क्या है। तो आइये आपको डिटेल में बताते है सबा आज़ाद के लाइफ स्टाइल के बारें में। सबा आज़ाद का असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है। सबा आज़ाद बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है जो काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रही है। उन्होंने साल 2008 से ही फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से बॉलीवुड में एंट्री कर्ली थी। हलाकि सबा को असली पहचान साल 2011 में आयी फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगी से मिली थी।
वो अभी भी कई वेब सीरीज और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है। इसके अलावा सबा आज़ाद में बॉलीवुड के कई फिल्मो में गाना भी गया है, जिसमे नौटंकी साला, मर्द को दर्द नहीं होता, कारवां और शानदार जैसी फिल्मे शामिल है। सबा ने अपनी सिंगिंग के शौक की शरुवात नसरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ एक एलेक्ट्रॉनिकल बैंड ‘बैड बॉय’ विंक से करी थी। फिल्म और गानो के साथ-साथ सबा कई शार्ट फिल्म भी कर चुकी है।
सबसे पहले वो शार्ट फिल्म ‘गुरूर’ जिसे ishvaan nair ने डायरेक्ट किया था उसमे नज़र आ चुकी है। सबा की ये फिल्म ‘फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल’ में फीचर भी हुई थी। सबा को आखिरी बार फिल्म फीलस लाइक इश्क़ चौक में नज़र आयी थी। आपको बता दे कि साल 2010 में खुदकी एक थिएटर कंपनी खोली थी जिसका नाम उन्होंने द स्किन्स रक्खा था।
इसमें उन्होंने लव क़ुब नाम का पहला प्ले डायरेक्ट किया था। सबा आज़ाद एक मुलती टैलेंटेड एक्ट्रेस है। वो किसी भी फील्ड को एक्स्प्लोर करने से नहीं चुकी। सबा की कुल संपत्ति की बात करे तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सबा के पास कुल 4 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति है यानी 30 करोड़ 14 लाख रूपए की संपत्ति है सबा आज़ाद के पास।
खैर मानना पड़ेगा कि ऋतिक रोशन को गर्लफ्रेंड के नाम पर हीरा मिला है और ऋतिक रोशन भी कुछ कम नहीं है इस मामले में। बॉलीवुड में आज भी ऋतिक रोशन के नाम का डंका बजता है। ऋतिक के फैंस उनकी एक भी फिल्म देखना नहीं भूलते है।