टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रुबीना दिलाइक का आज यानी 26 अगस्त को जन्मदिन है। रुबीना दिलाइक आज 34 साल की हो गयी है लेकिन इनकी जवानी उम्र इनकी जवानी के आगे दिखती ही नहीं। आप इन्हे देख कर कह ही नहीं सकते की इनकी उम्र 30 तक भी होगी। रुबीना के पति अभिनव शुक्ल ने उनके इस जन्मदिन पर उनके लिए एक ख़ास तोहफे का एलान किया है। रुबीना दिलाइक 26 अगस्त 1987 में पैदा हुई थी और इनके पति का नाम अभिनव शुक्ल है जो कि एक मशहूर टीवी स्टार भी है। रुबीना दिलाइक ने बिग बॉस सीजन 14 में एंट्री ली थी और उन्होंने इस सीजन का खिताब अपने नाम भी किया था। रुबीना दिलाइक शिमला, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है जो कि एक बेहद खूबसूरत जगह है। रुबीना के पिता एक लेखक थे और उन्होंने काफी साड़ी हिंदी किताबे भी लिखी है।

रुबीना ने अपने टीवी करियर में कई सारे सेरिअल्स में काम किया है जैसे छोटी बहु, नचले वे, सास बिना ससुराल, पुनर विवाह, देवो के देव महादेव, शक्ति – अस्तित्व के एहसास कि, और भी कई टीवी सेरिअल्स में इन्होने काफी अच्छी एक्टिंग करी है। उन्हों सोशल मीडिया पर कहा कि रुबीना का यह ख़ास तोहफा देखने के लिए आपको कुछ और दिन तक का इंतज़ार करना होगा। बिग बॉस सीजन 14 का टाइटल अपने नाम करने वाली टीवी स्टार रुबीना दिलाइक टीवी की उन मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है जिसने टीवी पर किन्नर बहु का किरदार निभाने की हिम्मत दिखाई।
रुबीना के इस किरदार के लिए उन्हें कई अवार्ड्स और दर्शको का ढेर सारा प्यार भी मिला था। रुबीना ने अपने इस किन्नर बहु के किरदार से दर्शको के दिलो में ख़ास जगह बना ली थी। रुबीना के इस जन्मदिन के ख़ास मौके पर जहा सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें ढेरो बधाई दे रहे है, तो वही खुद रुबीना के पति टीवी स्टार अभिनव शुक्ला ने रुबीना के लिए अपने सोशल हैंडल पर कुछ ख़ास लाइन्स लिखी है। रुबीना दिलाइक ने नेहा कक्कर के वीडियो सांग में अपने पति संग काम भी किया था और उस गाने का नाम था “मररजानिया “।
अभिनव ने रुबीना की कुछ सुन्दर तस्वीरो को पोस्ट करते हुए निचे कैप्शन में लिखा हमेशा आसमान को खोलो और शुद्ध हवा लो और एक खुशहाल जन्मदिन मनाओ। रुबीना का जन्मदिन का तोहफा कुछ दिनों में दिखेगा। खेर अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रुबीना के इस जन्मदिन पर उनके पति ने ऐसा कौनसा खास तोहफा दिया है जिसके लिए कुछ दिनों का इंतज़ार करना पड़ रहा है।
रुबीना के इस जन्मदिन पर उनके दोस्तों ने और उनके फैंस ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करी है और उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है। रुबीना अपने इस जन्मदिन पर काफी खुश नज़र आ रही है जिससे पता चलता है कि उनके पति ने जो तोहफा उनको देने का वादा किया है वह कुछ ज्यादा ही तरीफेकाबिल है।
वैसे आपको बता दे कि असल ज़िन्दगी में हमेशा सही का साथ देने वाली और जानवरो से प्यार करने वाली और पिछले तेरा सालो से टीवी इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेरने वाली टीवी स्टार रुबीना दिलाइक जल्द ही अपने फ़िल्मी करियर कि शुरुआत भी करने वाली है जिसके लिए उनके फैंस बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है।