नई दिल्ली. RRB ग्रुप D रिजल्ट 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनको अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि जल्द ही इन अभ्यर्थियों को इंतजार खत्म होगा और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. हालांकि इस संदर्भ में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला जारी किया था
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कर नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला जारी किया था और अभ्यर्थियों को बताया था कि उनके मार्क्स किस तरह से निकाले जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ रेलवे की सभी रीजलन वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे. सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीटी के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक किया गया था।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1 सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
2 यहां रिजल्ट चेक करें के लिंक पर क्लिक करें.
3 कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
4 इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ वर्थ भरकर सब्मिट करें.
5 स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
6 इसे डाउनलोड करके चेक कर लें.
7 भविश्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट कर लें.