लग्जरी कार मेकर Rolls-Royce अपना पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल ‘स्पेक्टर’ रिवील कर दी है ब्रिटिश कार मेकर कम्पनी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। आपको बता दें कि कार की डिलीवरी 2023 के अंत में शुरू कर दी जाएगी। गाड़ी की कीमत की बात करे तो अभी तक जारी नहीं की गई लेकिन कम्पनी ने बताया कि इसकी कीमत 6.95 करोड़ से ज्यादा होगी। आपको बता दें कि गाड़ी 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ेगी।

520KM की राइड रेंज मिलेगी:
जानकारी के मुताबिक डबल डोर, 4-सीटर कार में 23 इंच के व्हील लगे है कार की राइड रेंज करीब 520 किलोमीटर की रहेगी। इसके अलावा गाड़ी 900Nm की पीक टॉर्क और 577 bhp की पावर जनरेट कर सकेगी। बता दें कि इसमें करीब 430 kw की मोटर लगेगी। गाड़ी के वजन की बात करे तो इसका वजन 2975 किलो है और इसके फाइनल स्टेज की टेस्टिंग जारी है।
फाइनल स्टेज की टेस्टिंग में पावर, एक्सीलरेशन और रेंज फिगर्स को इम्प्रूव किया जाएगा। आपको बता दें कि इस गाड़ी में दरवाजों को काफी बड़ा बनाया गया है इसके अलावा इसके इंटीरियर में लग्जरी लुक मिलेगा और इसमें स्प्लिट हेडलाइट और रियर साइड पर 22 LED लाइटिंग मिलेगी।