May 28, 2023

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म “रोर ऑफ़ ट्रिप्पल आर” के एक वीडियो ने मचा दिया फैंस में हंगामा

रोर ऑफ़ ट्रिप्पल आर यानी की तीन ट्रिप्पल आर की दहाड़। एक ऐसी दहाड़ जिससे अपनी अनदेखी दुनिया दिखाकर लोगो को तो मन्त्रमुक्ध ही करदिया। इतनी ग्रैंड, इतनी बड़ी दुनिया है ट्रिप्पल आर की जिसे देखकर तो फैंस के पास शब्द ही नहीं है कुछ कहने को। रोर ऑफ़ ट्रिप्पल आर के मेकिंग वीडियो में एस एस राजामौली की ट्रिपल आर में काम कर रहे अलग अलग इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारों के लुक्स की एक झलक देखने को मिल रही है।

इस मेकिंग वीडियो से यह बात साबित हो रही है कि ट्रिप्पल आर सचमे भारत की सबसे बड़ी और ग्रैंड फिल्मो में से एक होगी। इस वीडियो में जूनियर एनटीआर, रामचरण के साथ साथ अजय देवगन और आलिया भट की भी एक झलक देखने को मिली है।और यह मेकिंग वीडियो देखकर जनता का क्या हाल हुआ है क्या बताये आपको। लोगो ने इस वीडियो को देख कर फिल्म के बारे में ट्वीट भी करने शुरू करदिये है।

ट्रिप्पल आर रोर मेरे लैपटॉप में लगभग 15 मिन्ट्स से एक लूप पर चल रहा है। मेरे सबसे चहिते सर की मौजूदगी में बन रही यह फिल्म मेरे हर समय रोमटे खड़े कर देने वाली फिल्म बना रहे है। उम्मीद करते है की यह भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। एक ने ट्वीट किया – यह क्या था सर जी, भावनाओ को रैप के ज़रिये प्रकट करना। यह तो पागलपन है, मैं और इंतज़ार नहीं कर सकता। एक फैन ने लिखा राजामौली गरु आपने फिरसे यह साबित करदिया है की अब क्यों भारतीय सिनेमा में सबसे अच्छे फिल्म निर्देशक माने जाते है। एनटीआर और चरण को भी इस फिल्म की शुभकामनाये।


एक फैन ने ट्वीट किया आपका कहा हुआ और फिल्मो के प्रति यह लगाव और आपकी म्हणत पर कभी शक नहीं हो सकता सर जी। इस अनोखे ड्रामा को आगे देखने का मुझे इंतज़ार रहेगा। ज़ाहिर है कि ट्रिप्पल आर के इस मेकिंग वीडियो में ग्रैंड सेट्स, ग्रैंड एक्शन, ग्रैंड स्टारकास्ट और गज़ब की कहानी होने वाली है। आपको बतादे कि इस वीडियो ने तो रिलीज़ होते ही तेहेलका मचा दिया है। महज़ आधे घंटे में ही इस वीडियो पर लाखो से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है।

आपको बतादे कि ट्रिप्पल आर दो काल्पनिक किरदारों पर दर्शायी गयी फिल्म है जो स्वतंत्रता सैनानी है। एक का नाम है अल्लुरी सीताराम राजू और दूसरे का नाम है कोमराम भीम। इन दोनों किरदारों को रामचरण और जूनियर NTR ने निभाया है। यह फिल्म इसी साल 13 अक्टूबर को अलग अलग भाषाओ में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *