एक बॉलीवुड साइट पर छपी खबर के मुताबिक रिया चक्रबोर्ती को बिग्ग बॉस सीजन 15 में लाने की तैयारी करी जा रही है। खबर के मुताबिक रिया चक्रबोर्ती को बिग्ग बॉस में मौजूद होने पर एक दिन के 5 लाख रूपए दिए जायेंगे। इसका मतलब यह है कि अगर रिया एक हफ्ते भी बिग बॉस में रूकती है तो उन्हें 35 लाख रूपए दिए जायेंगे और अगर दो हफ्ते टिक पाई तो 70 लाख रूपए तक का बजट तैयार कर लिया गया है। यह खबर सुनकर शुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी गुस्से में है। फैंस का कहना है कि रिया चक्रवर्ती को इस तरह का ऑफर क्यों दिया जा रहा है, लोग यह भी कह रहे है कि यह प्लान क्या शो के होस्ट सलमान खान की तरफ से किया गया है। ऐसी तमाम बाते सोशल मीडिया पर हो रही है।

bollywoodlife वेबसाइट के मुताबिक ऐसा हो सकता है कि रिया चक्रवर्ती को दो हफ्तों के लिए लेकर आया जाए शो में। बिग्ग बॉस का सीजन 15 इस आने वाली 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और हर किसी की नज़र इस खबर पर टिकी हुई है। बिग्ग बॉस का अगर हम इतिहास उठा कर देखें तो बिग्ग बॉस 9 का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस रिम्मी सेन को मेकर्स ने 2 करोड़ 25 लाख रूपए दिए थे। पिछले साल ही सिद्धार्थ शुक्ल को बिग्ग बॉस सीजन 14 में दो हफ्ते रहने के लिए ही 35 से 40 लाख रूपए का भुक्तान किया गया था।
बिग्ग बोस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ल को 18 से 20 लाख रूपए हर हफ्ते दिए जा रहे थे। उस सीजन में रश्मि देसाई सबसे महंगी कंटेस्टेंट मानी गयी थी। रश्मि को एक हफ्ते के लिए 21 लाख रूपए दिए जा रहे थे। अब रिया चक्रवर्ती इस समय दौड़ में सबसे आगे है और कहा यही जा रहा है कि उनको अगर एक बार शो में लाया जाता है तो मेकर्स कम से कम 2 हफ्ते तक चाहेंगे कि रिया चक्रवर्ती शो का हिस्सा रहे ताकि बोहोत से वो सवाल जो लोग उनसे पूछना चाहते है, या फिर बाकी के कंटेस्टेंट जो होंगे हो सकता है वो पूछे।
ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें इस तरह के टास्क करने को दिए जाए। ऐसी बहुत साड़ी बातें है जो सोशल मीडिया पर हो रही है, हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। हमने आपको बताया था कि उस स्टूडियो में देखि गई है रिया चक्रवर्ती, और इसी वजह से सारी खबरे निकलकर बहार आ रही है। इस खबर से सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है, क्युकी हर कोई जानना चाहता है कि क्या वाकई में यह सच है।
अब यह सच है या नहीं यह 2 अक्टूबर को ही पता चलेगा जब यह शो लांच होगा, उसी वक्त होगा यह खुलासा कि क्या रिया चक्रवर्ती बिग्ग बॉस के घर मेहमान बनने वाली है ? अब यह खबर इसलिए भी बड़ी हो जाती है क्युकी, बहुत समय से शुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कोई अपडेट भी नहीं आया है।
हलाकि देश की जनता सवाल पूछ रही है लेकिन कही से कोई भी आधिकारिक सूचना निकल कर बहार नहीं आई है। अब ऐसे में अगर रिया चक्रवर्ती आती है, तो लोगो की नज़र उनपर टिकेगी। कुछ हफ्ते उनकी फिल्म चेहरे रिलीज़ हुई थी जिसे कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और सभी जानते है कि उसका कारण क्या था।