70 और 80 के दसक में फिल्मी परदे पर शत्रुगण शेन्हा और रीना रॉय की जोड़ी खूब धमाल मचा रही थी दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मो में काम किया था सिर्फ फिल्मी परदे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। शत्रुगण सिन्हा ने पहेली बार रीना रॉय के साथ 1973 में आयी फिल्म मिलाप में साथ में काम किया था लेकिन इस जोड़ी तो पहचान मिली सुबाष की फिल्म कालीचरण से और इस फिल्म से ही दोनों का प्यार भी शुरू हुआ शत्रुगण सिन्हा और रीना रॉय का साथ 15 फिल्मो में रहा दोनों के साथ एक ऐसा दौर भी आया जब रीना रॉय फिल्मी करियर के बुलंदियों पर थी और उस दौरान वे शत्रुगन सिन्हा के साथ ज्यादा से ज्यादा फिल्मो में काम करने लगी थी। बिहारी बौ के साथ काम करने के लिए रीना रॉय ने कई सारे ऑफर ठुकरा दिए थे।

वही शत्रुगन सिन्हा की लाइफ में रीना रॉय के साथ पूनम भी थी शत्रुगन सिन्हा एक साथ दो लड़कियों के प्यार में थे लेकिन बाद में शत्रुगन सिन्हा ने रीना रॉय को छोड़ कर पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी इसे रीना रॉय को बहुत बड़ा सदमा लगा था पूनम सिन्हा से शादी के बाद भी शत्रुगन सिन्हा रीना रॉय के करीब बने रहे लेकिन जब उनकी पटबनी ने कड़ा ऐतराज़ दिखाया तब शत्रुगन सिन्हा ने रीना रॉय को छोड़ दिया। शत्रुगन से धोका मिलने के बाद रीना रॉय भारत छोड़ लंदन चली गयी थी वही उनकी मुलाकात पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान से हुई शत्रुगन को भुलाने के लिए रीना रॉय ने मोहसीन खान से दोस्ती बड़ा ली और फिर 2 अगस्त 1983 को उन्होंने मोहसीन खान से शादी कर ली थी।
इसके बाद रीना रॉय से फिल्मे छोड़ मोहसीन खान के साथ पकिस्तान में बसने का फैसला कर लिया था तो वही मोहसीन खान ने रीना रॉय के प्यार में अपना करियर क्रिकेट छोड़ दिया था बॉलीवुड को अलविदा कह पकिस्तान बसी रीना रॉय कुछ सालो बाद ही वो मुंबई लौट आयी और साथ ही वो अपने पति मोहसीन को भी भारत ले आयी मोहसीन ने भी कई फिल्मो में काम किया लेकिन उनकी ना तो फिल्मे चली और ना ही शादी बेटी के जन्म के बाद दोनों में अनबन बड़ गयी और फिर बात तलाक तक आ गयी तलाक के बाद मोहसीन ने अपनी बेटी को छीन लिया रीना रॉय ने बेटी को पाने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं पा सके फिर उन्होंने शत्रुगन सिन्हा से मदत मांगी और शत्रुगन सिन्हा से रीना की बाटी को वापस लाने में काफी मदत की और अब माँ और बेटी दोनों मुंबई में ही रहती है।