बॉलीवुड के मशहूर कोरिओग्राफर और डिरेक्टर रेमो डिसूज़ा के घर में मातम छा गया है। दरअसल रेमो के साले जैसन वैकेंस अब इस दुनियां में नहीं रहे। हैरान करने वाली बात ये है कि अब रेमो के साले जैसन ने आत्महत्या करी है। खबरों के मुताबिक गुरुवार को जैसन वैकेंस ने मुंबई स्थित अपने घर पर फ़ासी लगा कर आत्महत्या करी है और भाई की निधन की खबर सुनने के बाद रेमो की पत्नी लिज़ेल डिसूज़ा बुरी तरह से टूट गई है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल में भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही इस मामले में बहन लिज़ेल ने बताया कि आखिर क्यों उनके भाई ने ये कदम उठाया होगा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पापा किडनी की समस्या से जूझ रहे है। वह डायलसिस पर थे और एप बेटे को ढूंढ़ते हुए अस्पताल से घर लौटे तो बेटे को इस हाल में पाया। लिज़ेल ने बताया किसी तरह घर पहुंचने के बाद जब पापा ने दरवाज़ा खोला तो पाया कि जैसन ने अपनी जान ले ली।
लिज़ेल ने कहा कि मुंबई में उनकी माँ के निधन के बाद उनके पापा और भाई दोनों साथ में रहते थे। क्या जैसन परेशान थे ? इस सवाल के जवाब में रेमो की पत्नी लिज़ेल ने रोते हुए जवाब दिया और कहा कि माँ के निधन के बाद से वह बहुत डिप्रेस रहता था। साल 2018 में जब माँ का निधन हुआ तो वह बहुत टूट गया था, क्युकी वह उनके सबसे करीब था। लिज़ेल ने बताया कि जैसन ने शादी भी नहीं करी थी। आपको बता दे कि घटना से कुछ देर पहले ही रेमो अपनी पत्नी लिज़ेल के साथ गोवा में अपने दोस्त की शादी में पहुंचे थे।
हलाकि की शादी की खुशियां पल में मातम में बदल गई। लिज़ेल ने बताया मुझे पापा का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे जैसों के बारें में बताओ। पहले तो मुझे और रेमो को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब पता चला तब तक सब कुछ ख़त्म हो चूका था। आपको बता दे कि लिज़ेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई की की पिक शेयर कर अपनी नाराज़गी जताई।
लिज़ेल ने लिखा “क्यों तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो ? तुम्हे कभी माफ़ नहीं करुँगी।” वही दूसरी पिक में लिज़ेल ने भाई के साथ बचपन की पिक शेयर करके लिखा “क्यों” फिर तीसरी पिक शेयर करते हुए लिज़ेल ने अपनी माँ से फेल होने पर माफ़ी मांगी है। ज़ाहिर है कि लिज़ेल भाई की मौत से बेहद टूट गई है। पर इस मुश्किल घड़ी में लिज़ेल मजबूत रहे और अपनेआप को संभाले। हम भी जैसन वाटकिंस की आत्मा को शांति मिले, ऐसी दुआ करते है।