लोगों को रियलिटी शो देखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शो में लोगों को तरह-तरह का टैलेंट देखने को मिलता है। आजकल के समय में रियलिटी टीवी शो में संघर्ष की कहानियां दिखाई जाती है जो लोगों के दिलों को छू लेती हैं. रियलिटी शो को इतना ज्यादा इमोशनल कर दिया जाता है कि लोग उनको देखने पर मजबूर हो जाते हैं। ज्यादातर रियलिटी शो असल में पूरी तरह से नकली है। पहले से ही इन रियलिटी शोज में सब कुछ फिक्स कर लिया जाता है। टीआरपी बटोरने के लिए फेक स्टोरी क्रिएट होती है। आज की इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे ही टीवी रियलिटी शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें घड़ियाली आंसू बहा कर खूब टीआरपी बटोरी जा रही है।

इंडियन आइडल का टीआरपी में बने रहने का सबसे बड़ा कारण नेहा कक्कड़ के आंसू है। शायद ही कोई ऐसा एपिसोड होगा जिसमें नेहा कक्कड़ के आंसू ना दिखें. इस शो को भी लोग पूरी तरह से फेक मानते हैं। जुबिन नौटियाल और अरजीत सिंह जैसे लोग इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आए और उनको एलिमिनेट कर दिया गया. शो में कंटेस्टेंट की स्टोरी को काफी इमोशनल कर दिखाया जाता है, जिस खूब टीआरपी मिलती है।
कौन बनेगा करोड़पति सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होता है। हर साल इस रियलिटी शो का नया सीजन आता है। शो के होस्ट कोई और नहीं बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन है। कई बार इस शो पर फेक स्टोरी क्रिएट कर टीआरपी बटोरने के आरोप लग चुके हैं।
बिग बॉस भारत का सबसे ज्यादा विवादित रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेंट को पैसे देकर आपस में भिडाया जाता है। टीआरपी बटोरने के लिए सभी हदें पार हो जाती हैं. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस शो के होस्ट है। धीरे-धीरे करके लोगों इस शो की सच्चाई जानने लगे हैं।इंडियाज गॉट टैलेंट में लोगों के टैलेंट से ज्यादा उनकी संघर्ष की कहानी दिखाई जाती है, जो की पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होती है। शो के जज कंटेस्टेंट की इमोशनल कहानी सुनकर घड़ियाली आंसू बहाने लगते हैं और फिर शो को खूब टीआरपी मिलती है।