May 28, 2023

दीपिका को किसी सिद्धांत को किस करता देख रणवीर ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट करके कहा…

अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण का किश सीन देख कर आखिर क्या बोले रणवीर सिंह ? जी हां दोस्तों फिल्म ‘गल्ली बॉय’ में रणवीर के को-एक्टर रहे सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दीपिका पादुकोण के इंटिमेट सीन्स ने खूब सुर्खिया बटोरी है। दरअसल दीपिका की फिल्म गहराइयाँ जल्द ही OTT पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दीपिका पादुकोण, अनन्य पांडेय और धैर्य काका जैसे स्टार्स है। गहराइयाँ का ट्रेलर देख फैंस को ये पता चल ही गया है कि इसमें काफी सारे बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे।

खासतौर पर दीपिका और सिद्धांत के बीच लव मेकिंग सीन्स की तो खासी चर्चा भी हो रही है। ऐसे में अब दीपिका के पति रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बार अपना रिएक्शन दिया है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। रणवीर ने अपने इंस्टा पेज पर फिल्म से दीपिका का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है “मूडी, सेक्सी और त्रीव।

डोमेस्टिक नोयर ? sign me up ! आल दा फेवरेट शकुनबैरा, अनन्य पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा। नसीर दा लीजेंड और मेरी बेबी गर्ल लुकिंग लाइक फ़ैज़िलियन बग्स दीपिका पादुकोण प्रोडूसेड बी दा सेक्सिएस्ट ऑफ डेम आल करन ज़ोहर।” रणवीर सिंह का रिएक्शंस देखकर लगता है कि उन्हें गहराइयाँ का ट्रेलर बेहद पसंद आया है और साथ ही सिद्धांत- दीपिका की इंटिमेट कमेस्ट्री भी। वैसे आपको बता दे कि गहराइयाँ एक रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म है जो चार लोगो के बीच उलझे हुए रिश्ते और इनकी मुश्किलों की है।

फिल्म में सिद्धांत और दीपिका के बीच कई बोल्ड सीन्स है और फिल्म का डायरेक्शन शातून बत्रा ने किया है। इसमें नसरुद्दीन शाह और रजत कपूर जैसे स्टार्स भी है और इस फिल्म को अमेज़न प्राइम पर 11 फेब्रुअरी को रिलीज़ किया जायेगा। खैर ट्रेलर देखने के बाद लोगो को अब इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतज़ार है। देखते है सिद्धांत दीपिका और अनन्य की ये गहराइयाँ लोगो को कितनी पसंद आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *