हमने ऐसा कई बार देखा है की जहाँ स्टार इंटरव्यू में तो फैंस के लिए काफी बड़ा चढ़ा कर बात करते है और कहते है की फैंस भगवान् से काम नहीं लेकिन जब यही फैंस अपने स्टार्स से मिलते है या फिर उनके साथ सेल्फी लेना चाहते है या उन्हें कुछ गिफ्ट देना चाहते है तो फिर इन स्टार्स का रुख काफी फीका रहता है हम ऐसे में सलमान खान को देख चुके है, जॉन अब्राहिम को देख चुके है, दोनों ही अपने फैंस के कभी मोबाइल फेक चुके है तो कभी अपने फैन को थप्पड़ तक मार चुके है। अब इसी लिस्ट में शामिल हो गया है नाम रणवीर कपूर का वैसे रणवीर कपूर को फेम अपनी फैमली से मिली और वो खुद भी दमदार एक्टर है फ़िलहाल कुछ समय से उनकी कुछ फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।

बता दे की रणवीर के साथ कुछ ऐसा चल रहा है की उनकी फिल्म डिले हो रही है उसके बावजूद वो सुर्ख़ियों में रहते है अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ वे जब भी नज़र आते है तो वो कपल कहलाते है ऐसे में हालही में रणवीर कपूर को एयरपोर्ट पर देखा गया और इस दौरान वीडियो ग्राफर की टीम वहां मौजूद थी उनकी तस्वीरें लेने के लिए उनमेसे एक जो रणवीर कपूर का फैन था उसने रणवीर के लिए अपने हाथ पर एक टैटू बनवाया उन्होंने उस टैटू में आवारा लिखवाया और ये कपूर फैमली पर उन्होंने रणवीर को डेडिकेट किया। क्योकि जाहिर सी बात है आवारा राजकपूर की एक एपिक फिल्म है इसी लिए ये आवारा का टैटू उसने रणवीर को ही डेडिकेट किया|
रणवीर को एक मौका दिखा कर वो टैटू दिखने के लिए पहुंच भी गया लेकिन इस टैटू के लिए रणवीर का जो फीका रिएक्शन था वो देख आकर लोग हैरान है की रणवीर को कोई फर्क ही नहीं कोई मतलब ही नहीं की किसी ने रणवीर के लिए रितु तक बनवा दिया है लोग रणवीर की इस हरकत को देख कर हैरान है क्योकि की जहाँ एक तरफ रणवीर कभी भी एयरपोर्ट पर होते है तो वो जिस तरीके से अपने प्यार का धियान रखते है प्यार देते है ये सबने देखा वही बात करें अगर इस टैटू की तो राजकपूर साहब की फिल्म आवारा को लोगो ने बहुत पंसद किया और बहुत प्यार दिया और कपूर परिवार के लिए ये फिल्म बहुत बड़ी थी और साथ ही राजकपूर साहब और पुरे परिवार को लोग बहुत इज़्ज़त देते है ऐसे में आवारा इतनी बड़ी फिल्म के लिए उनके पोते रणवीर का जो फीका रिएक्शन था ये हैरान करने वाला था।ऐसे में एक यूजर ने कहा की ये जो काम जो तुम इन लोगो के लिए कर रहे हो वही काम अगर अपने माँ बाप के लिए करो तो वो अपनी जान तक छिड़क दें तम पर। आपका इस पोस्ट को लेकर क्या कहना है हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।