March 28, 2023

रणवीर कपूर के करियर की 6 सुपर फ्लॉप फिल्मे, बड़े वजट की इन फिल्मो से 350 करोड़ का घाटा कर चुके एक्टर

मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के साथ-साथ बॉलिवुड फिल्मों और कुछ स्टार्स को लेकर जोरो से बॉयकॉट ट्रेंड चलने लगा है। आपको बता दें कि काफी समय से अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी सुर्खियो में है। यही वजह है कि फिल्म रिलीज होने के पश्चात कुछ खास कमाल नही दिखा पायी। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कीफिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज  होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट 410 करोड़ का है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। अब देखना यह है कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद क्या कमाल दिखा पाती है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस किया है, रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र ना सिर्फ करण जौहर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्म है, बल्कि ये हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। हालाकि जिस हिसाब से इसका बजट है उसके अनुसार फिल्म की प्रिंट और पब्लिसिटी शामिल नहीं हैं। खासतौर से इसलिए कि रणबीर कपूर पर जब भी बड़े बजट की फिल्म का भार सौंपा गया है वो बुरी तरह लड़खड़ा कर गिरे हैं। अपने करियर के 15 सालों में रणबीर कपूर ने 6 बड़े बजट की सुपरफ्लॉप फिल्में दी हैं। इन 6 फिल्मों का कुल बजट था 615 करोड़ जिनमें रणबीर कपूर ने कुल मिलाकर 350 करोड़ का घाटा किया है। तो आइए जाने उन 6 फिल्मों के संबंध में जो कुछ इस प्रकार से है…..

पहली फिल्म – सांवरिया, बजट – 45 करोड़, कलेक्शन – 22 करोड़, ओपनिंग – 3 करोड़ केवल धमाकेदार ओपनिंग

दूसरी फिल्म – बेशरम बजट – 83 करोड़ कलेक्शन – 59 करोड़ ओपनिंग – 21 करोड़ दिलचस्प है कि बेशरम को केवल रणबीर कपूर के नाम पर 21 करोड़ की ओपनिंग मिल गई थी। लेकिन फिल्म देखने के बाद ये बुरी तरह धराशाई हुई।

तीसरी फिल्म – जग्गा जासूस, बजट – 125 करोड़, कलेक्शन – 54 करोड़, ओपनिंग – 8, 5 करोड़, इस फिल्म के साथ अनुराग बसु ने हिंदी सिनेमा में एक एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की थी जिसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था।

चौथी फिल्म – बॉम्बे वेलवेटए बजट – 125 करोड़, कलेक्शन – 23 करोड़, ओपनिंग – 5 करोड़, बॉम्बे वेलवेट, अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट की थी और इस फिल्म से जुड़ा हर इंसान इस फिल्म को अपने करियर की सबसे बड़ी गलती मानता है।

पांचवी फिल्म – तमाशा, बजट – 87 करोड़, कलेक्शन – 67 करोड़, ओपनिंग – 10 करोड़, रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्मों में सबसे कम घाटे वाली फिल्म तमाशा ही रही है।

छठी फिल्म – शमशेरा, बजट 150 करोड़, कलेक्शन – 40 करोड़, ओपनिंग – 10, 5 करोड़, शमशेरा के बुरी तरह फ्लॉप होने के ठीक बाद अब रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र के साथ वापसी कर रहे हैं और इसलिए हर किसी की धड़कनें इस फिल्म के प्रदर्शन को जानने के लिए बढ़ चुकी हैं। ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन को भी बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र के ट्रेंड के चलते काफी कम रखा गया है। और करण जौहर ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपना ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया है, यानि कि शाहरूख खान। ब्रह्मास्त्र में शाहरूख खान का कैमियो है जिसका प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है। लेकिन इन सारे पैंतरों के बावजूद रणबीर कपूर के कंधों पर 410 करोड़ की इस फिल्म का भार बहुत ही ज़्यादा है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्‍ट न्‍यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *