April 1, 2023

13 अप्रैल से रनवीर और आलिया भट्ट की शादी की रस्मे होंगी शुरू दोनों की शादी में होने जा रही है ये नै रस्मे।

बस कुछ दिन और फिर बजेगी कपूर खानदान में शहनाई रनवीर आलिया की शादी में करीना, करिश्मा के साथ जुटेगा पूरा कपूर खानदान बॉलीवुड स्टार्स रनवीर और आलिया की शादी का फैंस को लंबसे समय से इंतज़ार है लेकिन बस अब ये इंतज़ार कुछ ही दिनों का है क्योकि जल्दी ही अब इन दोनों की शादी होने जा रही है 13 अप्रैल से रनवीर और आलिया की शादी की रस्मे शुरू हो जाएँगी जिसमे प्रवेद्डिंग से लेकर वेडिंग तक के फंक्शन होने जा रहे है वही अब जब बात आलिया की शादी की है तो इस खबर से फैंस भी काफी खुश है वही कपूर और भट्ट परिवार में भी ख़ुशी का माहौल है आखिर चार साल लम्बे समय की डेटिंग के बाद ये दोनों शादी करने जा रहे है।

अब बात करें कपूर परिवार की तो काफी लम्बे समय के बाद उनके घर शेनाइ और बहु आने वाली है रनवीर की बहन करीना, करिश्मा, और जीजा सैफ अली खान पूरा परिवार समेत इस शादी में जुटेगा साथ ही जानकारी मिली है की इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे इस शादी में आने की उम्मीद है इसमें डायरेक्टर और संजय लीला भंसाली, कारण जोहर, जोया अख्तर, डिज़ाइनर मनीष अमल्होत्र, वरुण धवन और रनवीर की फिल्म ब्रम्हास्त्र के डायरेक्टर भी शामिल है इन सबके इलावा आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता भी इस शाही शादी का हिस्सा बनेगे।

खास मेहमान के तोर पर बताया जा रहा है की इस शादी में किंग खान शाहरुख़ खान भी शामिल हो सकते है इसके इलावा रनवीर अपनी शादी के लिए एक बैचलर पार्टी भी कर रहे है आपको बता दे की रनवीर ने अपनी शादी की तरीक 17 अप्रैल फिक्स की है ये जोड़ी अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में अपने सात फेरे लेगा खास बात ये है की रनवीर कपूर पानी माता पिता जैसे अपने चैम्बूर घर में शादी करने जा रहे है। ठीक उसी तरह जिस तरह ऋषि और नीतू ने 20 जनवरी 1980 को शादी की थी इसीलिए रनवीर चैमपुर अपने खानदानी घर में आलिया के साथ शादी करना चाहते है इस शादी में 450 गेस्ट शामिल होंगे जिसके लिए कई वेडिंग प्लानर को लिया गया है। शादी के साथ साथ इनके हनीमून को लेकर भी खबरे सामने आयी है कच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में शादी के बाद मई या जून के बीच आलिया अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की कहानी की शूटिंग के लिए स्विज़रलैंड में जायँगी जिस दौरान रनवीर कपूर भी लिया भट्ट के साथ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *