जब आमिर खान से फिल्म के सेट पर ऑटोग्राफ लेने पहुंची थी रानी मुखर्जी। आमिर का ऐटिटूड देख एक्ट्रेस का टूट गया था दिल। यूँ तो किसी पर भी क्रश हो ही जाता है पर जब बात बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की हो तो क्या ही कहने। हमारा बॉलीवुड एक्टर्स का चार्म ही कुछ ऐसा है की उनपर क्रश तो आ ही जाता है फिर चाहे वो कोई आम लड़की हो या कोई ख़ास। ऐसा ही किस्सा है एक ऐसी आम लड़की का जो बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट पर अपना दिल हार बैठी थी।

बस फिर अपने चहिते स्टार की एक झलक देखने के लिए एक सेल्फी ऑटोग्राफ लेने के लिए आप आते रहते है, वैसे ही ये लड़की भी सुपर एक्ससिटेड होकर पहुंच गयी थी आमिर के फिल्म के सेट पर और एक झलक पाने को और ऑटोग्राफ लेने को। जिस लड़की के बारे में हम आपको बताने वाले है वो आमिर खान की फैंस थी और अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होती है। दरअसल आमिर खान जब अपनी फिल्म ‘लव लव लव’ की शूटिंग कर रहे थे तो उस समय एक लड़की उनके सेट पर आ गयी थी। आमिर से मिलने और उनसे ऑटोग्राफ लेने।
जी हां दोस्तों ये लड़की कोई और नहीं बल्कि वो थी रणजी मुखर्जी। वो उस समय एक आम लड़की ही थी। उनका फिल्मो में कोई लेना-देना नहीं था। वही आमिर फिल्मो में काम कर रहे थे। उनकी अच्छी-खासी फैन फोल्लोविंग थी जिसमे से रानी मुखर्जी भी उनकी बड़ी फैन थी। रानी आमिर की फिल्मे बड़े चाव के साथ देखा करती थी और उन्होंने मन बनाया कि वो आमिर का ऑटोग्राफ लेंगी। वो ऑटोग्राफ लेने पहुच गई जब आमिर जूही चावला के साथ फिल्म ‘लव लव लव’ की शूटिंग कर रहे थे।
उस समय कुछ समय पहले ही फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ रिलीज़ हुई थी और आमिर खान हर लड़की का सपना हुआ हुआ करते थे। ऐसे में रानी मुखर्जी भी उनसे मिलने के लिए काफी उत्सुक थे और फिर रानी अपने साथ एक किताब लेकर पहुंच गयी जिसमे उन्होंने लिखा था डिअर आमिर। लेकिन रानी को उस वक़्त आमिर के रिएक्शन से बुरी तरह से दिल टूटकर बिखर गया था। जब वो आमिर खान के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंची तो आमिर ने उनके हाथ से बुक ली और ऑटोग्राफ देकर उन्हें वापस लौटा दी।
बस फिर रानी को आमिर खान का बर्ताव बहुत खराब लगा। उसके बाद रानी बहुत दुखी हो गयी थी। लेकिन किस्मत का करिश्मा देखिये, जो रानी आमिर का ऑटोग्राफ लेने पहुंची थी बाद में वो ही रानी मुखर्जी आमिर के साथ कई फिल्मो में उनकी हेरोइन के तौर पर नज़र आई।
आज रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने एक दर्जे की शानदार फिल्मो में काम किया है और उसी की बदौलत खूब नाम और पैसा भी कमाया है। वही आमिर खान भी बहुत प्रसिद्ध एक्टर है और उनकी भी एक लम्बी चौड़ी फैन फोल्लोविंग है।