May 28, 2023

करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर की बिगड़ी हालत अपना मानसिक संतुलन तक खो दिया

ऋषि कपूर साहब अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन मरने से पहले एक फिल्म की शूटिंग वो करके गए थे वो फिल्म अब रिलीज़ होने जा रही है शर्मा जी नमकीन नाम की ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज़ होने जार ही है और रिलीज़ से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग इंडस्ट्री के लोगो के लिए और परिवार के लोगो के लिए राखी गयी इसी दौरान ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने इस फिल्म को देखा और फिल्म में जब ऋषि कपूर साहब ने रणधीर कपूर को देखा तो उस स्क्रीन पर ऋषि कपूर को देखने के बाद रणधीर ने एक ऐसी हरकत की जिससे पुरे परिवार वाले चौक गए।

बता दे की ऋषि कपूर ने शर्मा जी नमकीन फिल्म की शूटिंग की थी मरने से पहले हलाकि इस फिल्म की शूटिंग वो पूरी नहीं कर पाए थे और वो फिल्म आधी ही हो पायी थी लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म को इस पार्ट को एक ट्रिब्यूट की तरह इस फिल्म में रखा है और सेकंड पार्ट में ऋषि कपूर के किरदार को परेश रावल ने निभाया है क्योकि तब तक ऋषि कपूर साहब की डेथ हो गयी थी ये फिल्म ऋषि कपूर साहब की आखिरी फिल्म ही नहीं बल्कि उनको एक ये ट्रिब्यूट है रणधीर कपूर ने जब अपने भाई ऋषि कपूर को परदे पर देखा तो ये फिल्म देखने के बाद उन्होंने रणवीर कपूर से कहा की ऋषि को बताओ की उसने कितना अच्छा काम किया है इस फिल्म में वो कितना अच्छा लग रहा है उसे फ़ोन लगाओ मुझे उससे बात करनी है रणवीर उस समय खुद चौक गए की आखिर अंकल रणधीर कपूर ये क्या बात कर रहे है मेरे पिता तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन फिर भी वो फ़ोन लगा कर बात करने की बात कर रहे है।

रणवीर कपूर ने खुद ये पूरी बात एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी की रणधीर कपूर ने ये जो बात कही इसमें उनकी कोई गलती नहीं है वो अपनी एक मेडिकल सिचुएशन से गुज़र रहे है इसमें उन्हें भुने की आदत है यही कारण है की जब रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर की ये फिल्म स्क्रीन पर देखि तो उन्हें लगा की उनका भाई अभी जिन्दा है उन्हें लगा ही नहीं की उनके भाई अब इस दुनिया में नहीं है और इसी लिए उन्होंने रणवीर से ये कह दिया की मेरी बात कराओ ऋषि कपूर से करीना और करिश्मा कपूर के पिता इस समय एक बड़ी बीमारी से गुज़र रहे है इस बीमारी की अभी उनमे शुरवात ही हुई है और लक्षण ये है की वो भुना शरू हो गए है इसी लिए वो अब इस तरह की बाते करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *