रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के लिए उन्होंने लगातार प्रमोशन किया और इस दौरान एक्टर ने बेटी राहा और पत्नी आलिया को लेकर खूब बातें भी कीं। रणबीर कपूर अपनी लाइफ के इस फेज में पिता बनकर बेहद खुश हैं। प्रमोशन इवेंट्स के दौरान भी उन्होंने बेटी संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर कुछ दिलचस्प बातें शेयर की थी। अब हाल ही में वे बहन करीना कपूर के चैट शो वाट वुमन वांट में पहुंचे। करीना के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वो तैमूर अली खान की तरह बेटी राहा के लिए मीडिया का अटेंशन नहीं चाहते हैं।

तैमूर जितनी अटेंशन नहीं चाहिए
रणबीर ने चैट के दौरान तैमूर अली खान को मीडिया में मिलने वाली अटेंशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो राहा के लिए कभी भी ऐसा नहीं चाहेंगे। जितना हो सकेगा वो और आलिया बेटी को मीडिया से बचाने की कोशिश करेंगे क्योंकि वो बेटी को एक नॉर्मल बचपन देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि एक राहा आए और कहे कि देखों तैमूर और जेह की सब कितनी तस्वीरें ले रहे हैं, मेरी तो कोई फोटो ही नहीं क्लिक कर रहा है।
रणबीर कपूर ने चैट शो में यह भी बताया कि कैसे पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है और कैसे वो आलिया के साथ मिलकर बेटी की परवरिश कर रहे हैं। करीना ने रणबीर से पूछा कि जब आपने बेटी को पहली बार गोद में लिया तो कैसा लगा। इस पर रणबीर ने कहा कि ये उनके लिए अविश्वसनीय था।
ब्रह्मास्त्र एक्टर ने कहा, ‘जैसे ही राहा पैदा हुई और उसे अंबिलिकल कॉर्ड से अलग किया गया वैसे ही मैंने उसे गोद में लिया। वो क्षण मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल रहेगा। वो पल मेरे लिए हजारों सितारों के मिलने जैसा था।