March 26, 2023

4 घंटों तक चली राखी सावंत की सर्जरी, समस्या से जूझ रही थीं एक्ट्रेस।

राखी सावंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अदाकारा की सर्जरी हुई है। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उनकी जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटों तक मेजर सर्जरी हुई थी।बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अदाकारा की सर्जरी हुई है। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उनकी जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटों तक मेजर सर्जरी हुई थी।

आखिर इतने टाइम तक केउ चली सरजरी ऐसा की हुआ था

उन्होंने कहा- मेरे पेट में गांठ थी, Uterus से थोड़ा सा ऊपर। बहुत पहले मैं इसे हटा देना चाहती थी लेकिन बार-बार इसमें लेट हो रहा था। इस गांठ की वजह से मुझे काफी दर्द होता था। इसलिए मैंने फैसला किया कि इसे अब हटाना होगा। आगे उन्होंने बताया कि ”डॉक्टर वीणा शिंदे मेरा ट्रीटमेंट कर रही हैं। वो मुझे अगले दो दिन और अस्पताल में रखेंगी। अभी मैं ज्यादा चल नहीं पा रही हूं और मुझे आराम करने की सलाह दी गई है”। बॉयफ्रेंड आदिल ने बताया कि पिछले दो सालों से राखी को ये दिक्कत थी।

राखी के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उनका ख्याल रख रहे हैं। इस बारे में उन्होंने बताया कि- आदिल मेरे साथ ही अस्पताल में रुके हैं। वो मेरी काफी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। इस दौरान आदिल ने फिल्मी डायलॉग में कहा कि- मेरी हीरोइन यहां बैठी है, तो मैं कहां जा सकता हूं।राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में राखी सावंत के साथ उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी नजर आए थे। आदिल के साथ मिलकर राखी ने अस्पताल के पूरे कमरे में आफत मचाई थी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी अजीब तरीके से डांस करती नजर आ रही हैं। उनके हाथ में इस वक्त ड्रिप लगी है। राखी वीडियो में राखी, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के गाने आफत पर डांस करती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा, ‘डांस मुझे किसी भी हालत में नहीं छोड़ता है, अस्पताल में प्री सर्जरी डांस।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *