March 28, 2023

बिग्ग बॉस 15 में राखी सावंत लायी अपना असली पति ? सलमान खान को हुआ शक

कंट्रोवर्सी की क्वीन राखी सावंत ने जबसे शादी की है तबसे उनके पति पर बोहोत सारा सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन इस सब से पर्दा उठाया गया बिग्ग बॉस 16 में। जी है दोस्तों दर्शक तब हैरान रह गए जब राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ शो में एंट्री करी। 2019 में शादी करने वाली राखी के पति को आज तक किसी ने नहीं देखा था। यहाँ तक की उनकी कोई तस्वीर भी नहीं थी। फिर अचानक से राखी के पति का प्रकट होना लोगो को चौका गया। लेकिन अब तक राखी ने अपने पति का जितना बखान किया था कि वह एक एनआरई है, बिज़नेसमेन है, उस हिसाब से देखा जाये तो रितेश का एक्सेंट सुनने के बाद से तो सोशल मीडिया पर लोगो का कहना है कि ये कही से भी NRI नहीं लगते है।

हर कोई राखी के रितेश पर शक ज़ाहिर कर रहा है। यहाँ तक कि खुद सलमान खान को भी यकीन नहीं हुआ कि यह राखी सावंत के सच के पति है। अब रितेश को लेकर कुछ ऐसी खबरे सामने आ रही है जिसे सुन आपके पैरो तले ज़मीन पलट जाएगी। दैनिक जागरण की एक खबर के मुताबिक खबरे सामने आ रही है कि रितेश मूल रूप से बिग्ग बॉस के सेट पर एक कैमरामैन है और इसी बात का ज़िक्र एक खबरी ने अपने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर भी किया है।

ट्वीट में लिखा था “अब यह अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत का पति रितेश असल में बिग्ग बॉस टीम का कैमरामैन है।” आपको बता दे कि इन दोनों की शादी पर तो खुद सलमान खान भी शक जता चुके है। उन्होंने राखी से पूछा था कि क्या ये सच में तुम्हारा पति है या किसी को किराये पर पति का रोल निभाने के लिए लेकर आई हो।

हलाकि इस पर राखी ने सलमान को जवाब में कहा “नहीं सलमान यह मेरे पति रितेश है और आपके जीजाजी है।” इतना ही नहीं शो में दोनों ने अपनी अलग-अलग लव स्टोरीज भी सुनाई है। रितेश ने कहा कि राखी ने उन्हें प्रोपोज़ किया जबकि राखी ने घरवालों को बताया था कि वो रितेश थे जिन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया था।

अब राखी सावंत के पति सच के पति है या नकली, इसपर तो कुछ अभी सामने नहीं आया है। मगर यह देखना दिलचस्प होगा कि रितेश से जुड़ा ये राज़ कब तक बाहर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *