March 23, 2023

राकेश झुनझुनवाला का बॉलीवुड से भी कनेक्शन, इन फिल्मों को प्रोड्यूस कर खूब कमाया पैसा।

राकेश झुनझनवाला ने शेयर मार्केट और अन्य बिजनेस के अलावा बॉलीवुड फिल्मों पर भी पैसा लगाया था। उन्होंने तीन फिल्मों को प्रोड्यूस किया था और खूब पैसा कमाया था।भारतीय शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे और यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली। राकेश झुनझनवाला ने अपनी जिंदगी में खूब पैसा कमाया और उन्होंने काफी नीचे से शुरूआत की थी। उन्होंने 5 हजार रुपये से लेकर 40 हजार करोड़ रुपये तक सफर तय किया। राकेश झुनझनवाला ने शेयर मार्केट और अन्य बिजनेस के अलावा बॉलीवुड फिल्मों पर भी पैसा लगाया था। उन्होंने तीन फिल्मों को प्रोड्यूस किया था और खूब पैसा कमाया था।

राकेश झुनझुनवाला ने इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस

राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में तो बिग बुल थे और इसके साथ ही वह फिल्मों के भी शौकीन थे। जिसके चलते उन्होंने फिल्मों को प्रोड्यूस किया। राकेश झुनझनवाला ने श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’, करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘की एंड का’ और अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन की फिल्म ‘शमिताभ’ को प्रोड्यूस किया। राकेश झुनझुनवाला का लक यहां भी चमका था। उन्होंने इन तीनों फिल्मों को प्रोड्यूस किया और ये सभी बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली थीं। गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला ने साल 1999 में हंगामा डिजिटल मीडिया शुरू किया था। उन्होंने बाद में इसका नाम हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया।

राकेश झुनझुनवाला का करियर के बारे में बात करते है ।

राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनका जन्म 5 जुलाई, 1960 को मुंबई में एक सामान्य फैमिली में हुआ था। उन्होंने साल 1985 में 5000 रुपये से शेयर मार्केट में कदम रखा और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने कारोबारा को 40 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाया बताया जाता है कि उनके पिता ने उन्हें शेयर मार्केट में लगाने के लिए पैसा देने से मना कर दिया था और इसके साथ ही कहा था कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए खुद से कमाओ। राकेश झुनझनवाला ने हाल ही में अकासा एयरलाइन की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *