हाथों पर चूड़ी माथे पर बिंदी होठो पर लिपस्टिक और बालों में गजरा पहेली नज़ए में पहचान पाने भी मुश्किल है की ये राजपाल यादव है। राजपाल यादव ने अपने ट्रांसजेंडर लुक से पुरे बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है हर तरफ राजपाल का ये नया अवतार पूरी जगह पर छाया हुआ है अपने फिल्मी करियर में राजपाल यादव ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए है लेकिन अब ऐसा पहेली बार हुआ है की राजपाल यादव ने कुछ ऐसा किरदार चुना है जिसे करने में हर किसी ने इंकार किया है। बॉलीवुड में अभी तक किसी भी बड़े स्टार ने ट्रांसजेंडर का किरदार नहीं निभाया है। वैसे कॉमेडी में तो राजपाल आज के युग के सबसे बड़े एक्टर है हलाकि पिछले कुछ समय से राजपाल यादव को बॉलीवुड में नज़र अंदाज़ किया जा रहा है।

राजपाल यादव को अब बहुत ही काम फिल्मो में रोले मिल रहे है और शायद इसी वजह से राजपाल यादव ने अपने साथ इतना बड़ा एक्सपेरिमेंट किया है जिसे देख कर लोग भी चौक गए है। राजपाल यादव का ये लुक उनकी आने वाली फिल्म अर्द का है। अर्द फिल्म की कहानी एक ट्रांसजेंडर की है जिसकी पर्सनल लाइफ को लोग पहेली बार परदे पर देखेंगे और कैसे ये लोग जन्म से लेकर मरने तक घुट घुट कर जीते है और कैसे उन्हें समाज दुत्कारता है और कैसे उन्हें नौकरी नहीं दी जाती है और उन्हें पड़ने से रोका जाता है। साथ ही उन्हें समाज से बिलकुल अलग कर दिया जाता है ट्रांसजेंडर के साथ होने वाली ये सब चीज़े लोग पहेली बार परदे पर देखेंगे।
राजपाल यादव की यही खासियत है की जब भी उन्होंने लीक से हटकर काम किया है तो उसमे उन्होंने एक मिसाल ही पेश कर दी है फिल्म विल्लन में पागल विल्लन का किरदार हो या फिल्म अंडर ट्रायल में खूंखार बाप का किरदार हो राजपाल यादव ने अपने एक्टिंग और किरदार से सबको चौका दिया है और बात करे कॉमेडी की तो उसमे राजपाल यादव का कोई जवाब ही नहीं है। राजपाल यादव की ये फिल्म जल्द ही आने वाली है इस फिल्म में उनके साथ रुबीना और कई बड़े कलाकार भी दिखाई देंगे। राजपाल की इस फिल्म से लोगो को बहुत साड़ी उम्मीदे है अब देखते है की राजपाल इसमें क्या धमाका करेंगे। फ़िलहाल आपको कैसा लगा राजपाल यादव का ये नया लुक हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये और पोस्ट अच्छी लगी तो तो पेज को लिखे और पोस्ट को शेयर जरूर करें ऐसे ही नए अपडेटेड पाने के लिए।