सुदीप की फिल्म Vikrant Rona को लेकर काफी चर्चा चल रही है. यह फिल्म आज रिलीज हो गई है जिसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन हिंदी में कैसा रहने वाला है. हालांकि फिल्म को बड़े बजट में बनाया गया है और यह काफी भव्य विजुअल ट्रीट देने वाली फिल्म है. फिल्म और अभिनेता सुदीप को काफी प्रशंसा मिल रही है।सबसे बड़े और दिग्गज शख्स ने फिल्म की तारीफ कर दी है। जी हां वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्देशक राजामौली हैं। एसएस राजमौली ने ट्वीट कर सुदीप और फिल्म के विजुअल की काफी तारीफ की है जो अब चर्चा में बना हुआ है।

इस फिल्म को हिंदी में सलमान खान प्रेजेंट कर रहे।
इस फिल्म को हिंदी में सलमान खान प्रेजेंट कर रहे हैं. फिल्म को सबसे बड़ी 3D फिल्म बताया जा रहा है जिसका ट्रेलर काफी शानदार लगा था। बड़े सेट और जं’ग’ल के बीच शू’ट हुई पूरी फिल्म का बैकग्रॉउंड म्यूजिक आपको बांधे रखता है।आंखों को खुश कर देने वाले विजुअल देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म की स्टोरी सस्पेंस से भरी बताई जा रही है। ऐसे में साउथ में तो यह फिल्म काफी बड़ा कमाल कर सकती है।
सबसे दिग्गज निर्देशक ने इसको पास कर दिया है और वह इस फिल्म से काफी खुश हैं। ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि Vikrant Rona लोगों को सरप्राइज कर जाये। निर्देशक राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सुदीप को शुभकामनाएं देते हुए एक नोट लिखा।सुदीप हमेशा प्रयोग करने और चुनौतियों का सामना करने में प्रथम हैं. यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि उन्होंने VikrantRona में क्या किया है. दृश्य भव्य दिखते हैं. कल रिलीज होने के लिए Sudeep और पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं
राजामौली फिल्म के रिलीज से पहले उनको बधाई दी थी। ऐसे में वह ट्रेलर से ही काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। बता दें कि, सुदीप ने राजामौली की फिल्म ‘मक्खी’ में काम किया है। इसके अलावा उनकी 1 2 और फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं। काफी बड़े लेवल की फिल्म लग रही है। अब रिलीज के बाद से लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं सुदीप सलमान खान के साथ भी फिल्म ‘द’बं’ग’ में नजर आये थे जिसमे उनके विलेन वाले किरदार को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है।