दोस्तों देखा जाए तो पुराणी फिल्मो के गाने और बोल बड़े ही मज़ेदार हुआ करते थे बहुत सारे गाने आज भी ऐसे है जो लोगो की जुबान पर याद है हम बात कर रहे है राजा हिंदुस्तानी फिल्म की इस फिल्म का गाना परदेसी परदेसी बहुत ही जयादा हिट हुआ था और आज आज काफी लोग इस गाने को सुनते है और काफी पसंद भी करते है। ये गाना आज भी लोगो के दिलो में बिलकुल वैसे ही है जैसा की पहले भी था केवल इतना ही नहीं बल्कि आज की ये पीढ़ी को को भी ये गाना काफी पसंद आता है। हलाकि इस फिल्म को आमिर खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था लेकिन इस गीत में एक डांसर का किरदार निभाने वाली लड़की भी शामिल थी।

आपको बता दे की ये लड़की और ये डांसर आखिर है कौन इस एक्ट्रेस का नाम है प्रतिभा शर्मा अपने नाम की तरह ही ये एक्ट्रेस काफी अच्छी कलाकार साबित हुई और उन्हें राजा हिंदुस्तानी के गाने परदेसी परदेसी गाने से एक नयी पहचान मिली थी प्रतिभा सिंह का जन्म पछिम बंगले के शहर कोलकाता में हुआ था 4 जुलाई 1959 में इनका जन्म हुआ था इन्होने इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरवात वर्ष 1992 में आयी फिल्म मेहबूब मेरे बेहबब से की थी। इसके बाद आमिर खान की आयी सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के परदेसी परदेसी के गाने में डांस करके की थी।
दोस्तों अगर ख़बरों की माने तो इनके करियर के ख़तम होने की एक वजह संगीतकार नदीम के साथ चल रहे अफेयर को लेकर माना जाता है एक हिंदी मागज़ीने के अनुसार नदीम और प्रतिभा एक दसरे से बेहद प्यार करते थे और शायद इसी वजह से प्ररिभा से अपने करियर फिल्मे सब छोड़ दी उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ना जयादा बेहतर समझा। आज प्रतिभा पहले से जयादा बदल गयी है अब आप उन्हें पहचान भी नहीं पाओगे प्रतिभा ने जयादा फिल्मे तो नहीं की उनकी आखिरी फिल्म वर्ष 2000 में आयी थी जिस फिल्म का नाम ले चले अपने संग थी इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था और मीडिया से दुरी बना ली। फिल्म राजा हिन्दस्तानी से हिट हुई प्रतिभा को फिल्मो में जायदा सफलता नहीं मिल पायी लेकिन प्रतिभा का आज भी वो परदेसी परदेसी गाना आज भी लोगो के दिलो में बसा हुआ है।