राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक वाट्सएप्प चैट वायरल हो रहा है। यह असल में एक वाट्सएप्प ग्रुप है जिसके एडमिन खुद राज कुंद्रा थे। इस पूरे वाट्सएप्प ग्रुप में यह डिसकस हो रहा है कि कितनी मूवीज बानी है और कितनी लाइव स्ट्रीम्स हुई है, किसको कितना पैसा दिया गया है और किसको देना बाकी है। इस चैट को जो इस समय बहुत से अखबारों में छप चूका है इसको पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस पूरे मामले में काफी पैसा कमाया जा रहा था।

इनमे एक ज़िक्र यह भी आता है जब रेवेनुए निचे जाने लगता है तो चिंता होती है राज को कि यह निचे क्यों जा रहा है। उसके ग्रुप के साथी बताते है क्युकी हम कम फिल्मे रिलीज़ कर रहे है इसीलिए रेवेनुए कम हो रहा है, तो उसमे वह चिंता जता रहे है यानी पूरी तरह से पैसा कमाने के लिए यह धंदा चल रहा था। इस मामले में कई सरे लोग जुड़े हुए थे और इसमें विदेशी पैसो का भी इस्तेमाल हो रहा था।
इस ग्रुप से कुछ और लोगो के भी नाम सामने आया है, एक नेरुल से भी गिरफ्तारी हुई है, अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके है, बाकायदा एकाउंट्स संभाले जा रहे थे और पूरी नज़र रक्खी जाती थी कि किस तरह की फिल्म बनने से कितने पैसे का फायदा हुआ। इस ग्रुप में राज कुंद्रा के काण्ड का एक एक पायी का हिसाब रक्खा जा रहा था।
यह भी कहा जा रहा है कि राज अपने रिश्तेदार और पोर्न मूवी बनाने वाली कंपनी केरिन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन प्रदीप बक्शी के पैसे के लेनदेन और कंटेंट पोस्टिंग के बारे में भी चर्चा कर रहे है। यह जो बातें हम आपको बता रहे है यह देश के सभी बड़े अखबारों में छप चुकी है। यानी उस वाट्सएप्प चाट को अब वायरल करदिया गया है।
इस वाट्सएप्प ग्रुप में कुल पांच लोग थे जिसमे प्रदीप और राज के बीच धंदे में घटने बढ़ने वाली कमाई, मार्किट की तकनीक, सेल्स में बढ़ोतरी, पोर्न एक्ट्रेस को मिली हुई कमाई, उन्हें दी गयी या नहीं दी गयी, कितना पैसा उन्हें दिया गया उस बारे में खुल कर चर्चा होती दिख रही है। इस चैट्स से दिख रही है कि पोर्न के काम में राज कुंद्रा को काफी फायदा हो रहा था।