March 26, 2023

मीडिया के सामने रोए राज कुंद्रा, कहा बीवी और बच्चे छोड़ कर चले गए

आज के इस पोस्ट में हम आपको राजकुंद्रा की बेल और शिल्पा शेट्टी ने उन्हें देखकर कैसा व्यवहार किया यह बताएँगे। जैसा की आप सब जानते है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा लगभग दो महीने से जेल में थे और 20 सितम्बर को राज कुंद्रा को बेल मिली है। राज कुंद्रा जेल से बाहर आए है और जहा यह उनके लिए ख़ुशी की बात होनी चाहिए थी, वही उनको बहार आकर बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ा। जहा उनकी बेल मिलने पर राज कुंद्रा अपने बच्चो से और शिल्पा शेट्टी से मिलना चाहते थे, मगर शिल्पा शेट्टी और बच्चे दोनों उनसे मिलने को राज़ी नहीं है और न ही वो लोग राज कुंद्रा से कोई कांटेक्ट कर रहे है।

राज यह सब देखते हुए बिलकुल टूट गए थे और वह मीडिया के सामने ही रोने लगे थे। राज कुंद्रा की रूट हुए वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। राज कुंद्रा की हालत भी काफी ज्यादा खराब दिखाई दे रही है, उनके बाल बड़े हुए है दाढ़ी भी काफी घनी होई हुई है और हालत काफी खराब है। शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की वजह से जिन समस्याओ का सामना कर चुकी है अब वो फिर से उन्ही सब चीज़ो से नहीं गुज़ारना चाहती है। राज कुंद्रा को अभी सिर्फ बेल ही मिली है और उनके खिलाफ सबूत फिरसे मिलने पर उन्हें मुंबई पुलिस किसी भी समय फिर से गिरफ्तार कर सकती है।

शिल्पा शेट्टी इन सब चीज़ो की वजह से कोई भी खतरा नहीं मोल लेना चाहती है, क्युकी उन्होंने काफी मुश्किलों से अपनी प्रसिद्धि को फिरसे बनाया है, इसीलिए शिल्पा इस बार राज़ से दूरी बनाये रखना चाहती है और वो राज से न वो खुद मिलना चाहती है और न ही बच्चो को राज के पास जाने देना चाहती है। शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा का घर पहले से ही छोड़ कर जा चुकी है और वह इस वक़्त कहा रह रही है यह बात किसी को नहीं पता है, क्युकी वह राज कुंद्रा से नहीं मिलना चाहती है।

राज को जहा जेल से निकलने पर खुश होना चाहिए था, मगर बहार आते साथ ही उनके लिए तो सब कुछ ही ख़तम हो चुका है। वो परिवार जिसके लिए वो यह सब कुछ करते थे, वोही अब उन्हें छोड़ के जा चुकी है। ऐसे में राज कुंद्रा अब बहुत ही अकेले पड़ गए है और वो अब आगे क्या करेंगे क्या काम करेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *